क्या है बीमा सखी महिला करियर एजेंट योजना? इसमें कैसे बना सकते है करियर, यहां जानें सबकुछ



HYP 4844595 1733830321787 1 1 2024 12 464d9e972ac1c9d66ede160748ecc024 क्या है बीमा सखी महिला करियर एजेंट योजना? इसमें कैसे बना सकते है करियर, यहां जानें सबकुछ

जांजगीर चांपा. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए LIC के अंतर्गत बीमा सखी योजना के तहत 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को सुनहरा भविष्य बनाने के लिए मौका मिल रहा है, जिसमें 10वीं पास महिलाओं को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी और शुरुआती तीन साल तक LIC के द्वारा एक निश्चित मानदेय भी मिलेगा, और बीमा सखी योजना के तहत महिलाएं जुड़कर 50 हजार तक कमीशन भी कमा सकते हैं. वहीं तीन साल बाद आप एलआईसी से जुड़े रहना चाहते है तो जुड़े रह सकते हैं और अधिक कमीशन और सैलरी के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.

जांजगीर चांपा जिले में एलआईसी के हिमांशु गुप्ता विकास अधिकारी ने बताया कि LIC के अंतर्गत बीमा सखी योजना लांच की गई है, जिसमें 18 साल से लेकर 70 साल तक की महिलाएं बीमा सखी के रूप में जुड़ सकती हैं. इसमें जुड़ने के लिए कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिन्हें विकास अधिकारी द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं बीमा सखी के रूप में जुड़े हुए महिलाओं को एलआईसी के दारा प्रतिमाह 7 हजार रुपए मासिक भत्ता के रूप में दिया जाएगा जो कि तीन साल तक दिया जाएगा, जिसमें प्रथम साल 7 हजार, दूसरा साल 6 हजार, और तीसरे साल 5 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.

काम मिलेगी कमीशन
वहीं बीमा सखी योजना के अंतर्गत जुड़ने वाले महिलाओं के लिए एक और फायदा यह भी है कि उनके द्वारा किया हुआ कार्य का कमीशन भी उन्हें मिलेगा. बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को पहले साल 24 लोगों का बीमा करवाना होगा और कम से कम 48,000 रुपए का पहले साल का कमीशन मिलेगा. वहीं दूसरे साल, महिलाओं को पहले साल करवाई गईं बीम की कम से कम 65 % पॉलिसी दूसरे साल के आखिर तक चालू रहेगी, तीसरे साल भी इसे जारी रखना होगा. वहीं कमीशन के साथ-साथ पूरा जो भत्ता दिया जाएगा, वो मिलेगा.

Tags: Chhattisagrh news, Local18



Source link

x