क्या होता है प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स, इसे करने के बाद कैसे मिलेगी लाखों की सैलरी



<p>ये दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है. एआई अब हर क्षेत्र में अपना विस्तार कर रहा है. यही वजह है कि अब हर सेक्टर में उन लोगों की डिमांड बढ़ रही है, जिन्हें एआई तकनीक की समझ है.</p>
<p>प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का कोर्स आपको इसी दौड़ में आगे करता है. अगर आप प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का कोर्स करते हैं तो आप ना सिर्फ एआई को समझ पाएंगे, बल्कि अपने लिए नई और बढ़िया नौकरियों के रास्ते भी खोल पाएंगे. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी देते हैं.</p>
<p><strong>पहले समझिए प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग है क्या?</strong></p>
<p>दरअसल, प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का संबंध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के सेक्टर से है. आसान भाषा में कहें तो प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग एक प्रक्रिया है जिसमें AI मॉडल्स को विशेष रूप से डिजाइन किए गए निर्देशों या प्रॉम्प्ट्स के माध्यम से ट्रेन किया जाता है.</p>
<p>ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि वह बेहतर और अधिक सटीक उत्तर दे सके. यानी प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का मुख्य उद्देश्य ये होता है कि यह AI से सही तरीके से संवाद करने और उपयोगकर्ता की जरूरतों को समझने में मदद कर सके.</p>
<p><strong>प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स के दौरान क्या सीखना होता है</strong></p>
<p>प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग में स्टूडेंट्स को AI मॉडल्स के साथ काम करने, प्रॉम्प्ट्स तैयार करने, और उन्हें ऑप्टिमाइज़ करने की ट्रेनिंग दी जाती है. कोर्स के दौरान, स्टूडेंट्स को यह सिखाया जाता है कि कैसे वह AI मॉडल्स को समझ सकते हैं और उन्हें अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रॉम्प्ट्स का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हैं.</p>
<p><strong>प्रॉम्प्ट इंजीनियर को कहां-कहां मिल सकती है नौकरी</strong></p>
<p>आज के समय में बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न AI और ML पर भारी निवेश कर रही हैं. इन कंपनियों को ऐसे एक्सपर्ट्स की जरूरत है जो उनके AI मॉडल्स को ट्रेन कर सकें और उन्हें बाजार के लिए बेहतर तरीके से तैयार कर सकें. प्रॉम्प्ट इंजीनियर इसी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.</p>
<p>इसलिए इन कंपनियों में आने वाले समय में प्रॉम्प्ट इंजीनियरों की भारी डिमांड होगी. सैलरी की बात करें तो आज के समय में अच्छे प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स को महीने का एक से 4 लाख तक ये कंपनियां ऑफर कर रही हैं. वहीं अगर आपको प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग में एक्सपीरियंस है तो आपकी सैलरी और ज्यादा बढ़ सकती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/united-nation-wipo-released-the-list-of-top-innovative-countries-india-is-at-number-5-2771919">युनाइटेड नेशन के WIPO ने जारी की टॉप इनोवेटिव देशों की लिस्ट, इतने देशों से पीछे है भारत</a></strong></p>



Source link

x