क्या CoWIN पोर्टल से लीक हुई जानकारी? सरकार बोली- पुराना डेटा है, कर रहे हैं जांच



CoWIN Portal Data Leak Metter क्या CoWIN पोर्टल से लीक हुई जानकारी? सरकार बोली- पुराना डेटा है, कर रहे हैं जांच

हाइलाइट्स

ट्विटर पर कई लोग इसके स्क्रीनशॉट लेकर शेयर भी कर रहे हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण का भी पर्सनल डाटा लीक हुआ
सच‍िव भूषण की पत्‍नी रितु खनडूरी जो उत्तराखंड के कोटद्वार से विधायक हैं, का भी डेटा लीक

नई द‍िल्‍ली. कोरोना वायरस से बचाव के ल‍िए भारत सरकार की ओर से बड़े स्‍तर पर कोव‍िड वैक्‍सीनेशन (Corona vaccination) अभ‍ियान चलाया गया था. इस‍के ल‍िए भारत सरकार ने कोव‍िड वैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों के ल‍िए CoWIN पोर्टल की शुरुआत की थी. इस पोर्टल पर भारतीय यूजर्स ने अपनी निजी जानकारी शेयर की थी. हालांकि अब ये डेटा लीक (CoWIN Data Leak Issue) होने की खबरें आई हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स में दावा क‍िया गया है क‍ि कोव‍िड वैक्सीनेशन के लिए डीटेल्स भरते समय जो भी डेटा दिया गया था, वो टेलीग्राम ऐप पर उपलब्ध है.

इस मामले से जुड़ी खबरों के संज्ञान में आने के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई और जांच कराने की बात की है. वहीं केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का दावा है क‍ि यह पुराना डेटा है. हम अभी भी इसकी जांच कर रहे हैं. उसके संबंध में एक रिपोर्ट भी तलब की गई है. सूत्रों ने इसके साथ ही बताया कि कोविड-19 वैक्सिनेशन के रजिस्ट्रेशन में कोविन पोर्टल, जन्म तिथि और घर का पता आदि जैसी निजी जानकारियां एकत्र नहीं करता है. कोविन पोर्टल यूजर्स की सिर्फ एक जानकारी स्टोर करता है कि उन्होंने फर्स्ट डोज, सेकेंड डोज या फिर बूस्टर डोज लिया है या नहीं.

गर्भ में पल रहे बच्चे को भी कोरोना से खतरा, कर दे रहा ब्रेन डैमेज, रिसर्च में हुआ खुलासा

इससे पहले मलयाला मनोरम की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि CoWIN पोर्टल पर लोगों द्वारा दर्ज की गई व्यक्तिगत जानकारी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर उपलब्ध है, जैसे पैनकार्ड से लेकर आधार और पासपोर्ट तक की सभी जानकारी टेलीग्राम ऐप पर उपलब्‍ध हैं.

रिपोर्ट में दावा किया गया कि टेल‍ीग्राम ऐप पर एक बॉट TrueCaller है. इस ऑटोमैटिक बॉट पर CoWIN ऐप में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करते ही सारे डिटेल सामने आ जाते हैं. इतना ही नहीं, अगर यूजर ने अपने मोबाइल नंबर से परिवार के सदस्यों या किसी और के लिए भी रजिस्ट्रेशन किया था, तो उनकी जानकारियां भी सामने आ रही हैं.

इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण का भी पर्सनल डेटा लीक हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, जब उनका मोबाइल नंबर दर्ज किया गया, तो उनके आधार नंबर के अंतिम 4 अक्षर और जन्मतिथि के साथ-साथ उनकी पत्नी रितु खंडूरी की डिटेल भी सामने आ गई. रितु उत्तराखंड के कोटद्वार से विधायक हैं.

इससे पहले 2021 में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि CoWIN पोर्टल हैक हो गया और इसके परिणामस्वरूप 15 करोड़ लोगों के डेटाबेस की बिक्री हुई. हालांकि, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इससे इनकार किया था. अब यह मामला एक बार फ‍िर सामने आया है ज‍िसके बाद सरकार इसकी जांच कराने में जुट गई है.

Tags: Corona vaccination, CoWIN, Cowin App, Data leak



Source link

x