क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 2024 की टेस्ट Playing 11 का ऐलान, बुमराह बने कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह


भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Image Source : AP
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah Captain: साल 2024 कई खट्टी मीठी यादें देकर अब विदा होने वाला है और 2025 साल आने को तैयार है, जिसके लिए सभी उत्साहित हैं। अब नए साल से पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 के लिए टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। खास बात ये है कि इसमें भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं। प्लेइंग इलेवन में सिर्फ इन 2 ही भारतीय प्लेयर्स को मौका मिला है। 

जायसवाल ने किया है प्रभावित

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के बेन डकेट को सौंपी है। साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है और वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने इस साल कुल 1478 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल रहे हैं। उन्होंने घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे। दूसरी तरफ बेन डकेट के लिए भी बेहतरीन साल रहा है। उन्होंने साल 2024 में 1189 टेस्ट रन बनाए हैं।

जो रूट ने साल 2024 में बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को भी शामिल किया है। रूट साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह चाहे घर पर खेल रहे हों या विदेश में। उन्होंने हर जगह अपनी बल्लेबाजी की धाक दिखाई। उन्होंने साल 2024 में कुल 1556 टेस्ट रन बनाए। रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड को भारत में टेस्ट जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। इस साल उन्होंने 984 टेस्ट रन बनाए। हैरी ब्रूक और कामिंदु मेंडिस ने भी अच्छा खेल दिखाया है। प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को सौंपी गई है। 

जसप्रीत बुमराह को मिली कप्तानी 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। पर्थ में हुए टेस्ट मैच में वह टीम इंडिया के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने मैच 295 रनों से जीता था। वह मौजूदा सीरीज में अभी तक कुल 30 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। वहीं साल 2024 में उन्होंने कुल 71 विकेट चटकाए हैं। 

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को भी मौका मिला है। हेजलवुड ने जरूरत पड़ने पर ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और फिलहाल वह चोटिल होने की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर चल रहे हैं। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित साल 2024 के लिए टेस्ट Playing 11: 

यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रूक, कामिंदु मेंडिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), जोश हेजलवुड और केशव महाराज।

यह भी पढ़ें:  

स्मृति मंधाना को नुकसान, दीप्ति शर्मा को मिला जबरदस्त फायदा; इस स्थान पर पहुंचीं

यशस्वी जायसवाल का कीर्तिमान एक झटके में टूट गया, 17 साल के बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

x