क्रिकेट जगत में 5 साल बाद देखने को मिला ये करिश्मा, अफगानिस्तान को करना पड़ा इस टीम के खिलाफ हार का सामना
अफगानिस्तान टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां पर वह मेजबान टीम के साथ 2 टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है। इस दौरे की शुरुआत 11 दिसंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ हो गई जिसमें अफगानिस्तान की टीम को 4 विकेट से मुकाबले की आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान को मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था जिसमें वह 20 ओवर्स में 145 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो सके तो वहीं जिम्बाब्वे की टीम ने इस टारगेट को आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए जीत को अपने नाम किया और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है।
जिम्बाब्वे ने पांच साल बाद दी अफगानिस्तान टीम को मात
जिम्बाब्वे की टीम के लिए सीरीज के पहले मुकाबले में जीत में बल्लेबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रेयन बेनेट की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने 49 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। बेनेट को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। जिम्बाब्वे की टीम को इस मुकाबले के आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी, जिसके बाद पहली तीन गेंदों पर ही 8 रन आने से पूरी तरह से मुकाबला मेजबान टीम की पकड़ में आ गया। हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आने से अफगानिस्तान ने वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन पांचवीं गेंद पर 2 और फिर आखिरी गेंद पर एक रन आने के साथ ही जिम्बाब्वे की टीम ने इस मुकाबले को पूरी तरह से अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे की टीम 5 साल के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कोई मुकाबला जीतने में कामयाब हो सकी है। जिम्बाब्वे ने इससे पहले साल 2019 में सितंबर महीने में अफगानिस्तान को टी20 मुकाबले में मात दी थी।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का दिखा बेहद खराब प्रदर्शन
इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई, जिसके बाद करीम जनत 54 और मोहम्मद नबी के 44 रनों की पारी के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज पिच पर अधिक समय बिताने में कामयाब नहीं हो सका। वहीं इसके बाद गेंदबाजी में भी नवीन उल हक ने जरूर तीन विकेट हासिल किए लेकिन वह काफी महंगे भी साबित हुए। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 दिसंबर को हरारे के ही मैदान पर खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
Year Ender 2024: जब भारतीय फैंस का टूटा दिल, घर में टीम इंडिया को टेस्ट में मिली सबसे बड़ी हार
SMAT: बंगाल, UP और सौराष्ट्र का सपना टूटा, सेमीफाइनल की चारों टीमें हो गईं तय, जानिए पूरा शेड्यूल