क्रिकेट टीम ने जीता वर्ल्ड कप, सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- हार्दिक बधाई, भारत विश्व विजेता
नई दिल्ली. भारत क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्राफी जीतते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि भारत वासियों को हार्दिक बधाई! ‘विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद. दरअसल भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है.
इधर उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि : भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका का दिल तोड़ने का दोषी पाया गया. : एक अरब प्रशंसकों का आजीवन प्यार! गौरतलब है कि यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहला मौका है, जब किसी टीम ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी जीती है.
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 24:08 IST