क्रिकेट फैंस को दुखी कर देगी ये खबर, एक और तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास


WI- India TV Hindi

Image Source : GETTY
शेनन गेब्रियल

वेस्टइंडीज क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आ रही है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस तरह वेस्टइंडीज के गेंदबाज का साल 2012 में शुरू हुआ करियर का अंत हो गया है। 36 साल के गेब्रियल ने वेस्टइंडीज के लिए 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो T20I खेले और कुल 202 विकेट अपने नाम किए। गेब्रियल ने आखिरी बार जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन तब से वह घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं और त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए खेल रहे हैं।

गेब्रियल ने इंस्टाग्राम पर संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले 12 सालों में उन्होंने खुद को वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए समर्पित कर दिया था। इस लेवल पर खेलने से उन्हें हुत खुशी मिली, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, सभी अच्छी चीजों का अंत होना ही चाहिए। आज वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहे हैं। 

(खबर अपडेट की जा रही है।)

Latest Cricket News





Source link

x