क्रिकेट से कैसे फोकस रखना सीख सकते हैं छात्र, पीएम मोदी ने दिया ये मंत्र


परीक्षा पे चर्चा (PPC) का आठवां संस्करण आज आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को खास मंत्र दिए. पीएम ने स्टूडेंट्स से कहा कि परीक्षा के लिए खुद को तैयार करना है, आप पर प्रेशर है.

पीएम ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिकेट खेलते वक्त स्टेडियम से आवाज आती है. कोई कहता है फोर, कोई कहता है सिक्सर. लेकिन बैट्समैन क्या करता है? वो उस बॉल को देखता है. अगर वो इसी सब में लग जाए कि क्राउड ने सिक्सर कहा है लगा दूं तो वो आउट हो जाएगा. जिसका मतलब ये है कि वे प्रेशर परवाह नहीं करता है. उसका पूरा ध्यान बॉल पर होता है.

पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स से कहा कि अगर आप भी उस प्रेशर को मन में न लेते हुए अपना ध्यान आज मैंने इतना पढ़ना तय किया था, ये अगर कर लेते हैं तो आप आराम से उस प्रेशर से अपने आपको निकाल लेते हैं.

10वीं-12वीं क्लास में 40 फीसदी बच्चे फेल होते हैं. जिंदगी अटक नहीं जाती है. ये आपको तय करना होगा जीवन में सफल होना है या किताबों से. जीवन में सफल होने के लिए जिंगदी में आने वाली सभी विफलताओं को अपना टीचर बना लें.  क्रिकेट मैच के अंत में प्लेयर्स पूरे मैच का फुटेज देखते हैं, हमने कहां गलती की. कहां सुधार करना चाहिए. जीवन सिर्फ परीक्षा नहीं है. जीवन समग्रता में देखना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी चीज को आत्मसात करने के भी टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि किसी भी बात को पहले सुनें, उसके बाद उसपर क्वेश्चन करें और उसके रिजल्ट सोचें, अब उसको अच्छे से समझें और आखिरी में खुद पर अप्लाई करें.

 

करोड़ों छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

आंकड़ों की मानें तो इसा साल 3.30 करोड़ से ज्यादा छात्र, 20.71 लाख से अधिक शिक्षक और 5.51 लाख से ज्यादा अभिभावक इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कर चुके थे. यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें पीएम छात्रों के सवालों का जवाब देते हैं. यह सवाल बोर्ड परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन, करियर और अन्य संबंधित मुद्दों से जुड़े होते हैं.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x