खंडवा: किन्नर महासम्मेलन में होगा भगवत गीता का पाठ, देश- विदेश से आएंगे हजारों लोग



HYP 4856452 cropped 16122024 164048 screenshot 202412161640386 2 खंडवा: किन्नर महासम्मेलन में होगा भगवत गीता का पाठ, देश- विदेश से आएंगे हजारों लोग

खंडवा में पहली बार 8 से 10 हज़ार किन्नर एक साथ भगवत गीता का श्रवण करेंगे. यह कार्यक्रम हर 20 साल के बाद किया जाता है. इसमें हर प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसमें किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल नहीं किया जाता है, सिर्फ किन्नर समाज ही मौजूद रहता है.

वहीं, किन्नर गुरु सितारा ने बताया कि 8 से 10 हज़ार किन्नर देश विदेश से महासम्मेलन में शामिल होंगे. यहां पर माता जी की पूजा पाठ के साथ भजन कीर्तन भी होंगे. साथ में भागवत गीता का पाठ भी सभी किन्नर एक साथ करेंगे. यह कार्यक्रम खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा के छनेरा में होगा, जोकि 22 तारीख से चालू होकर 30 तारीख को खत्म होगा. महासम्मेलन के लिए तैयारियां जोरों पर है. इसके लिए पंडाल भी काफी बड़ा लगाया गया है.

2004 में हुआ था किन्नर महासम्मेलन का आयोजन

किन्नर गुरु सितारा ने कहा, “हमारी माला मौसी गुरु और पूनम गुरु के सानिध्य में खंडवा में कार्यक्रम होने जा रहा है. यह कार्यक्रम कई सालों पहले 2004 में हुआ था, अब 20 सालों बाद फिर बड़ा महासम्मेलन होने जा रहा है. इस महासम्मेलन के पहले किन्नरो की एक यात्रा निकलेगी, जिसमें सभी किन्नर एक साथ खंडवा के छनेरा की सड़कों पर निकलेंगे और पूरी देश की सुख शांति की कामना करेंगे. इस कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह का काफी सहयोग मिल रहा है. साथ ही सभी खंडवा शहर वासियों का सहयोग मिल रहा है.”

वहीं, सितारा गुरु ने अपने घर पर पूजा पाठ करते हुए कहा कि किन्नर समाज हमेशा देश की तरक्की की ओर सुख शांति की बात करता है.

Tags: Local18, Mp news



Source link

x