खत्म ही नहीं हो रहा इस खिलाड़ी का खराब दौर, भारतीय टीम के लिए बना बोझ! क्रीज पर टिकने के लिए तरसा
Rohit Sharma: रोहित शर्मा एक ऐसा नाम। जो भारतीय बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ है। उनके पुल शॉट से पूरी दुनिया वाकिफ है और उनकी काबिलियत पर दुनिया के किसी भी शख्स को शक नहीं है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। यहां तक कि रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। उनका खराब दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
पहले वनडे मैच में बनाए सिर्फ दो रन
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में बड़ी पारी खेल पाए और 7 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। वह गेंदबाज साकिब महमूद का शिकार बने। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अपने नाम के अनुरूप भी प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहां वह बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैचों में वह सिर्फ 31 रन ही बना सके। आखिरी मैच में उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया था। उनके खराब फॉर्म की खूब आलोचना हुई थी और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज भी 1-3 से हार गई थी।
रणजी ट्रॉफी में नहीं बने रन
इसके बाद बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से अनुबंधित प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया। इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए एक मुकाबला खेले। लेकिन वहां भी उनका बल्ला शांत रहा। उन्होंने तीन और 28 रनों की पारियां खेली। अब वनडे क्रिकेट में भी वह चलना बंद हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनका लय में ना होना। टीम इंडिया के लिए किसी बड़े सिरदर्द से कम नहीं है, क्योंकि वह बड़े प्लेयर्स में गिने जाते हैं और उनका चलना बहुत ही जरूरी है।
अगले दो वनडे मैचों में फॉर्म में लौटने की उम्मीद
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट की पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बना पाए हैं, जिसमें सिर्फ एक ही अर्धशतक शामिल है। उनके कद को देखते हुए ये बहुत ही खराब प्रदर्शन है। भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि वह अगले दो वनडे मैचों में बड़ी पारी खेलेंगे। ताकि टीम मैनेजमेंट की टेंशन कम हो सके।
यह भी पढ़ें:
खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए श्रेयस अय्यर, सिर्फ इतनी गेंदों का रह गया फासला
IND vs ENG: हर्षित राणा ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, नागपुर में कर दिया बड़ा करिश्मा