खत्म हो जाएगा इमरान खान का राजनीतिक कैरियर? लगा देशद्रोह का आरोप, जेल में बिताने पड़ सकते हैं 14 साल



Collage Maker 22 Jul 2023 09 04 AM 3086 खत्म हो जाएगा इमरान खान का राजनीतिक कैरियर? लगा देशद्रोह का आरोप, जेल में बिताने पड़ सकते हैं 14 साल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khwaja Asif) ने कहा है कि इमरान खान के खिलाफ ‘साइफर गेट’ प्रकरण में देशद्रोह के आरोप में मुकदमा चलाया जा सकता है. बाद में उन्हें सार्वजनिक पद संभालने से अयोग्य ठहराया जा सकता है. पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने यह जानकारी दी है.

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए डिप्लोमेटिक साइफर का इस्तेमाल किया और निहित स्वार्थ के लिए क्लासिफाइड डाक्यूमेंट्स का उपयोग किया, जिसके लिए उन पर देशद्रोह का आरोप लगेगा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने राजद्रोह से संबंधित कानून का जिक्र करते हुए कहा कि ‘पीटीआई प्रमुख पर अनुच्छेद 6 के तहत आरोप लगाए जा सकते हैं, जिसमें सजा ए मौत से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है.’

क्या है साइफर मामला? 
साइफर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. साइफर एक गुप्त, प्रतिबंधित राजनयिक संचार है जो किसी प्रकार की कोड भाषा में लिखा जाता है. इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने साइफर के जरिए बेहद गुप्त जानकारियों को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है. इमरान पर आरोप है कि उन्होंने अपने फायदे के लिए वाशिंगटन स्थित पाक एंबेंसी ने गुप्त जानकारी भेजी, जिसे साइफर केस के रूप में जाना जाता है.

साइफर का इस्तेमाल क्यों किया गया?
रक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री आजम खान के पूर्व प्रधान सचिव के इकबालिया बयान को ”महत्वपूर्ण” बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के सहयोगी ने उनके विरोधियों के आरोपों को सही ठहराया है. विशेष रूप से, इमरान के शीर्ष सहयोगी ने इकबालिया बयान में खुलासा किया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने पिछले साल वाशिंगटन में पाकिस्तान के दूत द्वारा भेजे गए राजनयिक साइफर का इस्तेमाल सत्ता प्रतिष्ठान और विपक्ष के खिलाफ कहानी गढ़ने के लिए किया.

इमरान को 14 साल तक की सजा हो सकती है
इससे पहले गुरुवार को कानून मंत्री आजम खान ने कहा था कि ‘इमरान को इस आरोप में 14 साल तक की सजा हो सकती है.’ आजम पिछले महीने से लापता हैं, उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया है. यह मामला इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है. बता दें कि इमरान को पिछले साल अप्रैल में संसदीय वोट के जरिए अपदस्थ कर दिया गया था.

इमरान ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला
आसिफ ने उस इकबालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा, ”इससे ​​बड़ा कोई विश्वासघात नहीं हो सकता है, पीटीआई प्रमुख ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए वर्गीकृत दस्तावेज का उपयोग करके देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला है.” जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने एक वीडियो लिंक के जरिए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता आसिफ अली जरदारी और अन्य पर उन्हें राजनीतिक क्षेत्र से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

पाकिस्‍तान में अक्‍टूबर में होंगे जनरल इलेक्शन! ECP ने पूरी की सभी तैयार‍ियां, पुराने पर‍िसीमन पर होंगे चुनाव, PTI के स‍िंबल पर संशय बरकरार

इमरान ने अमेरिका पर लगाया था यह आरोप
27 मार्च, 2022 को, खान ने आरोप लगाया कि वाशिंगटन ने उन्हें पद से हटाने की योजना बनाई और अपने दावों का समर्थन करने के लिए एक सार्वजनिक रैली में साइफर लहराया. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने बार-बार ऐसे आरोपों का खंडन किया है और उन्हें “स्पष्ट रूप से गलत” बताया है.

.

FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 10:39 IST



Source link

x