खरीदना है घर या प्लॉट, कम पड़ रही है पूंजी, बैंक से न लें लोन, EPFO कर देगा पैसे का जुगाड़


हाइलाइट्स

घर खरीदने को ईपीएफओ देता है हाउस बिल्डिंग एडवांस.
पीएफ खाताधारक प्‍लाट खरीदने को भी ले सकता है एडवांस.
हाउस बिल्डिंग एडवांस के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन.

नई दिल्‍ली. हर किसी का सपना होता है कि उसके पास खुद का घर हो. आजकल होम लोन (Home Loan) इस सपने का पूरा करने का एक बड़ा सहारा बन गया है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कुछ पूंजी पहले से ही जोड़ घर या प्‍लाट खरीदने के लिए रखते हैं. बाकी बची रकम का जुगाड़ वे बैंक से लोन लेकर या मित्रों-रिश्‍तेदारों से उधार लेकर करते हैं. अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका पीएफ कटता है तो आप कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन यानि ईपीएफओ से भी पैसे ले सकते हैं. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन, ईपीएफ सब्‍सक्राइबर्स को हाउस बिल्डिंग एडवांस (EPFO House Building Advance) के तौर पर पैसा निकालने (EPF Withdrawal) की सुविधा प्रदान करता है. यह एडवांस आप घर खरीदने या घर के लिए जमीन खरीदने को ले सकते हैं.

प्रॉपर्टी खरीदने में पैसे की तंगी का सामना कर रहे लोगों के लिए पीएफ एडवांस पैसे का प्रबंध करने का एक अच्‍छा जुगाड़ है. कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 के अनुसार, कर्मचारी घर, प्लॉट खरीदने और घर को बनाने के लिए PF का पैसा निकाल (PF Withdrawal) सकता है. पीएफ में कंपनी और कर्मचारी, दोनों हर महीने कुछ पैसे डालते हैं.

ये भी पढ़ें- गृहिणी हैं, न नौकरी करती हैं न बिजनेस, फिर भी फाइल करना होगा इनकम टैक्स रिटर्न! जानें नियम

5 साल पुराना होना चाहिए खाता
हाउस बिल्डिंग एडवांस वो ही ईपीएफ खाताधारक से ले सकता है जिसका अकाउंट पांच साल पुराना है. साथ ही उसके पीएफ खाते में उसके हिस्‍से के ब्‍याज सहित कम से कम 1000 रुपये जमा होने चाहिए. अगर कोई व्यक्ति घर बनवाने के लिए प्लॉट खरीद के लिए PF का पैसा निकालना (PF Withdrawal) चाहता है, 24 महीने का मूल वेतन महंगाई भत्ते (DA) सहित, ईपीएफ खाते में ब्‍याज सहित जमा राशि या प्लॉट की लागत में से जो भी कम हो, उतनी राशि PF खाते से निकाल सकता है.

ऑनलाइन करें आवेदन
ईपीएफओ से हाउस बिल्डिंग एडवांस लेने के लिए पीएफ खाताधारक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. उमंग ऐप या फिर ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए फॉर्म 31 भरकर आवेदन किया जा सकता है. अगर आप उमंग ऐप के माध्‍यम से आवेदन कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको UAN नंबर डालें. इसके बाद ‘Get OTP’ पर क्लिक करें. रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें. इसके बाद फॉर्म 31 को चुनें और एडवासं लेने का कारण बताएं. आपको जितना एडवांस चाहिए, वो राशि भरें. अब अपने बैंक अकाउंट के चेक की फोटो अपलोड करें. फिर सब्मिट कर दें.

Tags: EPF Advance, Epfo, Personal finance, PF account



Source link

x