खरीफ फसलों की MSP घोषित, किसानों को मूंगफली के 6783 रु., मूंग के मिलेंगे 8682 रुपए प्रति क्विंटल


सीकर. खरीफ फसलों की कटाई शुरू होते ही राजस्थान राज्य क्रय विक्रय सहकारी संघ ने खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है. अक्टूबर से खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे. मुख्य बात ये है कि वर्ष 2024-25 के लिए बाजरा का समर्थन मूल्य 125 रुपए क्विंटल की दर से बढ़ाकर 2625 रुपए क्विंटल तय किया गया है. लेकिन बाजरे की खरीद एमएसपी पर होना अब भी तय नहीं है. बाजरे के साथ ही प्रदेश में 9 फसलों का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है. सीकर में मूंगफली की फसलों की एमएसपी  दरों पर खरीद की जाएगी.

मूंग की एमएसपी 124 रु. बढ़ाकर 8682 रु प्रति क्विंटल की है. साथ ही मूंगफली की एमएसपी 406 रु. बढ़ाकर 6783 रु. प्रति क्विंटल तय की है.दलहन में सबसे ज्यादा तुअर दाल के 7550 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे. मक्के की एमएसपी 135 रु. बढ़ाकर 225 रुपए प्रति क्विंटल की है. खरीफ फसलों की खरीद के लिए अक्टूबर में किसानों का पंजीकरण होगा. नवंबर के पहले सप्ताह से  खरीद शुरू की जाएगी.

राज्य सरकार के द्वारा हर साल बाजरे का समर्थन मूल्य घोषित किया जाता है. लेकिन सरकार ने आज तक राजस्थान के किसानों के बाजरे की खरीद एमएसपी पर नहीं करवाई है. जबकि राजस्थान में देश का सबसे ज्यादा बाजरा उत्पादन होता है. सीकर में बाजरे का बुवाई बाई रकबा करीब 2.50 लाख हैक्टेयर है. वहीं मूंग का रकबा 60 हजार हैक्टेयर व मूंगफली का रकबा 30 हजार हैक्टेयर है. फिर भी सरकार द्वारा बाजरे की खरीद नहीं की जाती. वहीं पंजाब हरियाणा में स्थानीय सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद करवाई जाती है. इसका फायदा राजस्थान के किसानों के बजाय यहां के व्यापारी उठाते हैं.

FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 23:52 IST



Source link

x