खुद की शादी का कार्ड बांटने गया था युवक, लौटते वक्त दर्दनाक हादसे में मौत, चचेरा भाई भी घायल


रिपोर्टः चंदन कुमार


आरा. बिहार में शादी का कार्ड बांटने गए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक अपने चचेरे भाई के साथ अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए रिश्तेदार के यहां गया था, लेकिन लौटते वक्त सड़क हादसे में उसकी जान चली गई. चचेरे भाई भी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना इलाके के हरीपुर गांव के समीप बालू लदे बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंद दिया. हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना इलाके के रायपुर बिंद गावां गांव का रहने वाला राजेश कुमार था. वह बालू घाट पर काम करता था. घायल भी मुकेश कुमार 15 वर्ष भी उसी गांव का रहने वाला है. वह मृतक का चचेरा भाई है.

खुद की शादी का कार्ड बांटने गया था युवक, लौटते वक्त दर्दनाक हादसे में मौत, चचेरा भाई भी घायल

शादी का कार्ड बांटने गया था युवक
हादसे में घायल मुकेश कुमार ने बताया कि वह अपने भाई राजेश कुमार के साथ उसके ही शादी का कार्ड बांटने के लिए पटना जिला के हरदी छपरा में अपने रिश्तेदार के घर गया था. कार्ड देकर जब वह दोनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान हरीपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बालू लदे बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिससे बाइक चला रहे हैं उसके चचेरे भाई राजेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वह घायल हो गया.

परिवार में मचा कोहराम
बता दें कि मृतक की शादी इसी माह 19 अप्रैल को बड़हरा थाना इलाके के कोल्हरामपुर (पचरुखिया) गांव निवासी स्व.पवन राय की बेटी जूली से होने वाली थी. युवक के सिर पर सेहरा सजने से पहले ही घर से उसकी मौत हो गई. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Tags: Bihar News, Road accident



Source link

x