खुलासा: पाकिस्तान के ऑफिसर ही खोद रहे अपने देश की कब्र, हर किसी के पास US UK कनाडा की नागरिकता
इस्लामाबाद. पाकिस्तान मे ऊंचे और प्रभावशाली पद पर बैठा हर तीसरा नौकरशाह डबलक्रॉस करता है. ये जानकारी खुद निकल कर आई है पाकिस्तान के एक बेहद खुफिया दस्तावेज से. दस्तावेज सामने आने के बाद पाकिस्तान के नौकरशाहों और राजनेताओं समेत आम जनता मे हड़कंप मच गया है. दिलचस्प यह है कि इस लिस्ट मे फौजी अधिकारियो के नाम शामिल नहीं किए गए हैं.
पाकिस्तान में कब क्या हो जाए, इसका भरोसा वहां के नेताओं के अलावा बड़े पदों पर बैठे नौकरशाहों को भी नहीं है. इसीलिए ज्यादातर नौकरशाहों के पास दोहरी नागरिकता है. इनमें मंत्रालय के स्पेशल सचिव से लेकर पुलिस और अन्य मंत्रालयों में बैठे अनेकों नौकरशाह शामिल हैं. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय को ऐसे नौकरशाहों की एक लिस्ट पाक खुफिया एजेंसी की तरफ से भेजी गई है. यह लिस्ट खुलासा कर रही है कि आखिर पाकिस्तान के नेता और नौकरशाह पाकिस्तान के प्रति वफादार तो नहीं हैं.
अभी तक पाकिस्तान के नेताओं के बारे मे कहा जाता था कि सत्ता छोड़ने के बाद वे विदेश में जाकर सैटल हो जाते हैं और पाकिस्तान में सत्ता में रहने के दौरान अपना सारा पैसा विदेश भेजते रहते हैं. लेकिन पहली बार सामने पाकिस्तान के मंत्रालयों और पुलिस विभाग समेत अनेक प्रभावशाली पदों पर बैठे लोगों की वो लिस्ट सामने आई है, जो उनकी दोहरी नागरिकता को उजागर कर रही है. पाकिस्तान की इस लिस्ट के मुताबिक पाकिस्तान के बेहद प्रभावशाली विभाग मे विशेष सचिव और पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी मिसिज साराह सईद के पास यूके की नागरिकता है.
पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा के अली सरफराज हुसैन जो लाहौर पंजाब में एक बोर्ड के चैयरमैन हैं, उनके पास भी यूके की नागरिकता है. इसी प्रकार साइमा अली जो साहीवाल की डीएम रह चुकी हैं उनके पास भी यूके की नागरिकता है. महत्वपूर्ण विभाग पाक सरकार के आतंरिक डिवीजन मे तैनात राबिया औरंगजेब के पास कनाडा की नागरिकता है. अतिरिक्त सचिव समर इहसान ने एक कैनेडियन से शादी की लिहाजा उनके पास भी कैनेडियन नागरिकता है. नदीम हुसैन कहने के लिए एसएसपी हैं पाकिस्तान पुलिस में, लेकिन उन्होंने भी कनाडा की नागरिकता ली हुई है.
इस लिस्ट में दर्जनों नौकरशाहों के नाम शामिल हैं, जो नौकरी तो कर रहे हैं पाकिस्तान में, लेकिन उनकी नागरिकता कनाडा यूएसए और यूके की है. यानी वे चाहे जो भी घोटाला करें और जाकर दूसरे देश मे बस जाएं तो पाकिस्तान की हिम्मत नहीं है कि उन्हें तब तक वापस ला सके जब तक वे खुद वापस ना आना चाहें. यही कारण है कि पाकिस्तान में गरीब और गरीब होता जा रहा है और उसके पास खाने के लिए आटा तक नहीं है, जबकि वहां के दर्जनों नौकरशाह उनकी कमाई का पैसा यानी टैक्स का पैसा विदेश भेजकर अमीर होता जा रहा है.
Tags: Pakistan army
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 20:41 IST