खुशखबरी! इंदौर-हावड़ा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 21 से ज्यादा स्टेशनों पर होगा ठहराव; जानें टाइम टेबल
इंदौर. गर्मी की छुट्टियों के चलते इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. इस भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा इंदौर से अलग-अलग स्थानों के लिए स्पेशन ट्रेन चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में अब रेलवे ने इंदौर-हावड़ा के बीच एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 26 अप्रैल की रात इंदौर से हावड़ा के लिए चलेगी. जबकि, हावड़ा से यह ट्रेन 28 को इंदौर के लिए चलेगी.
इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल को रात 10.30 बजे इंदौर से रवाना होगी और रविवार सुबह 6 बजे हावड़ा पहुंचेगी. जबकि हावड़ा-इंदौर-हावड़ा ट्रेन 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे चलेगी और सोमवार शाम 7.30 बजे इंदौर आएगी.
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, प्रयागराज, बनारस, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी ओनसोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं वद्र्धमान स्टेशनों पर ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे.
इस दिन निरस्त रहेगी इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस
इधर, इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने तीन फेरे के लिए निरस्त कर दिया है. ट्रेन इंदौर से 29 अप्रैल, 6 व 20 मई को निरस्त रहेगी. कोचुवेली से इंदौर के लिए ट्रेन 27 अप्रैल, 4 व 18 मई को निरस्त रहेगी. रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल में बोनाकालू- चिंताकानि-पंदिल्लपल्ली स्टेश न व एरूपालेल- तोंडलगोपावर मधिरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण ट्रेन को निरस्त किया गया है.
Note- कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.
.
Tags: Indian Railways, Indore news, Irctc, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 09:45 IST