खुशखबरी! सहारनपुर में रोजगार मेला आज, जानिए कैसे करें आवेदन



3239683 HYP 0 FEATUREthumbnail6 25 16549 खुशखबरी! सहारनपुर में रोजगार मेला आज, जानिए कैसे करें आवेदन

निखिल त्यागी/सहारनपुर. जनपद सहारनपुर में 22 जुलाई यानी आज को वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. डीएम डॉ दिनेश चंद्र द्वारा निर्देशित इस रोजगार मेले में एचडीबी फाइनेन्स, जीफोरएस, एलेना आटो इन्डस्ट्रीज आदि विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 50 कंपनियां शामिल होंगी. जो युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार कार्यक्षेत्र मे रोजगार देगी. जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र द्वारा निर्देशित यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन द्वारा समूहित रूप से आयोजित किया जाएगा.

सहारनपुर के सहायक निदेशक सेवायोजन अरूण कुमार भारती ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक पूरूष व महिला अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं, बीबीए, बीसीए, एमसीए, फार्मेसी, पीजीडीसीए, पीजीडीएम, एमबीए, बीटेक, एमटेक, आईटीआई, स्नातक, परास्नातक, पालिटेक्निक डिप्लोमा पास होना आवश्यक है. 18 से 35 वर्ष की आयु तक के अभ्यर्थी ही रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर सकते है.

ऑनलाइन आवेदन करना होगा
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है. अभ्यर्थी को पंजीकरण के बाद पोर्टल से कोई दो कम्पनी चुनकर रोजगार मेले के लिए आवेदन करना होगा. मेले में आवेदन कर्ता अभ्यर्थी पंजीकरण स्लिप यूजर आईडी व पासवर्ड के साथ बायोडाटा की छायाप्रति अपने साथ लाना होगा.

रोजगार मेले में 50 कम्पनियां करेंगी प्रतिभाग
सहायक निदेशक अरुण भर्ती ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में कम्पनी के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम www.sewayojan.up.nic.in की साइट पर लॉगइन करें. उसके बाद नौकरियों के लिए आवेदन विकल्प पर क्लिक करें. उन्होंने बताया कि सहारनपुर चुनकर रोजगार मेला नौकरी पर क्लिक करें. अरुण भारती ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा किया गया ऑनलाइन आवेदन सहारनपुर में आने वाली कम्पनियों को आईडी पर स्वयं ही दिखाई देंगी. अभ्यर्थी कम्पनी में रिक्ति विवरण देखकर रोजगार के लिए आवेदन करें. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार हेतु केवल दो कम्पनियों के लिए आवेदन कर सकते है.

Tags: Job and career, Jobs, Local18



Source link

x