खूबसूरत चेहरे नहीं देख पाता मैं’, शख्स को है अजीब बीमारी, आड़े-तिरछे दिखते हैं सुंदर से सुंदर लोग!


कहते हैं खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है. अगर कोई चीज़ हमें अच्छी लगती है तो हमारी नज़र में उससे सुंदर कुछ भी नहीं. वहीं अगर कुछ बुरा लग जाए, तो लाख अच्छाई होने के बाद भी वो बुरा ही रहता है. हालांकि एक शख्स ऐसा भी है, जिसकी आंखों में खूबसूरती समाती ही नहीं है. वो कितने भी सुंदर इंसान को देख ले, वो उसे आड़ा-तिरछा ही दिखता है.

आपको सुनकर अजीब लगेगा लेकिन अमेरिका के टेनेसी के रहने वाले इस शख्स को अजीब ही बीमारी है. उसे सुंदर से सुंदर महिला या पुरुष के सामने बिठा दो, वो उसे बदसूरत ही देख पाता है. उसकी आंखें कोई खूबसूरत चेहरा देख ही नहीं सकतीं. 59 साल के विक्टर शैराह को साल 2020 से ये दिक्कत शुरू हुई है और वे अब सुंदर चेहरे नहीं देख सकते.

खूबसूरत चेहरे न देख पाने की बीमारी
कल्पना कीजिए कि आप किसी से मिलें और उसका चेहरा आपको बिगड़ा हुआ सा दिखाई दे. शायद ही आप इसे बर्दाश्त कर पाएंगे कि सामने वाले की आंख, नाक, कान भागते और खिंचते हुए से दिखाई दें. हालांकि विक्टर शैराह नाम के शख्स को नवंबर, 2020 में एक दिन सुबह उठने के बाद से महसूस हुआ कि उन्हें हर किसी के चेहरे का शेप, साइज़ और रंग अजीब दिख रहा था. कभी तेज़ नज़र के होने वाले विक्टर को अपने रूममेट से लेकर हर किसी का चेहरे टेढ़ा-मेढ़ा दिख रहा था. वे बताते हैं कि ये काफी डरावना था. हालांकि उन्हें हाल में ये पता चला कि ये उनकी आंखों की दिक्कत नहीं बल्कि एक दिमागी सिंड्रोम है, जिसे प्रोसोपोमेटामॉर्फोप्सिया कहा जाता है.

क्या है ये सिंड्रोम?
PMO ये अल्ट्रा-रेयर डिसऑर्डर है, जिसके दुनिया में सिर्फ 75 केस हैं. डॉक्टरों के भी इसके बारे में ज्यादा पता नहीं है. विक्टर को चेहरे आड़े-तिरछे दिखते हैं लेकिन वो लोगों की पहचान नहीं भूलता. न्यू हैंपशायर के Dartmouth College के वैज्ञानिक शैराह की इस कंडीशन पर रिसर्च कर रहे हैं. वो पिछले 4 साल से ऐसे ही चेहरों के साथ लोगों को देखता और पहचानता है. इस सिंड्रोम के पीछे की वजह किसी को नहीं पता है लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि सिर की चोट की वजह से विक्टर के साथ ऐसा हुआ है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news



Source link

x