खेतों में उग रहे खर-पतवार से हैं परेशान तो यहां करें आवेदन, रोकथाम के लिए सरकार इन दवाओं पर दे रही है सब्सिडी
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
खेतों में खर-पतवार एक बड़ी समस्या है. इन खर-पतवार से फसलों को नुकसान पहुंचता है, क्योंकि ये खर-पतवार फसल के ग्रोथ को नुकसान पहुंचाती है.
Agricultural Security Officer giving information
हाइलाइट्स
- खरपतवार से निपटने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी.
- कृषि इकाइयों पर उपलब्ध हैं खरपतवार नाशी दवाएं.
- 50% से 75% तक की सरकारी सब्सिडी मिल रही है।
अगर आप आप कृषि का कार्य कर रहे हैं और आपकी फसलों में खरपतवार ज्यादा आ गए हैं. ऐसे में खरपतवार से आप ज्यादा परेशान हो गए हैं जिससे आपकी फसल नहीं हो रही है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है, क्योंकि हमने एक्सपर्ट से जाना है कि फसलों मे आई खरपतवार को कैसे नष्ट करें. लोकल 18 से बात करते हुए कृषि रक्षा अधिकारी धनंजय सिंह बताते हैं कि सरकार द्वारा खरपतवार को नष्ट करने के लिए रसायन उपलब्ध कराया जा रहा है.
दवाओं का कैसे करें इस्तेमाल
मऊ जनपद के समय कृषि इकाइयों पर खरपतवार नाशी, कीटनाशी तरल, के साथ अन्य प्रकार के तरल उपलब्ध है, जिससे किसानों के फसलों में आए खरपतवार नष्ट हो जाएंगे. यदि फसल में ज्यादा घास चौड़ी और पतली पट्टी की आ गई है, तो उसे फसल में सल्फर सल्फ्रम, अलमेट सल्फराम, दोनों दावों को मिलाकर सिंचाई के 1 सप्ताह बाद छिड़काई कर दें जिससे चौड़ी और पतली पट्टी दोनों प्रकार के खरपतवार नष्ट हो जाएंगे.
50% से 75% तक की सरकारी सब्सिडी
ऐसे में यदि आपकी फसलों में खरपतवार को नष्ट करना है तो आप नष्ट करने वाली दवाइयां को कृषि इकाई पर जाकर ले सकते हैं. पूरे जनपद में यह कृषि इकाई 9 जगह बनाई गई है, जो सभी ब्लाकों पर उपलब्ध है. ऐसे में यदि आप कृषि इकाई पर पहुंचकर दवाएं लेते हैं तो उस पर 50% से 75% तक की सरकारी सब्सिडी दी जा रही है.
Mau,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 10:35 IST