खेत के ऊपर से खिंच दिए बिजली के तार, गेंहू की फसल हुई बर्बाद, धू-धूकर जल गए किसान के अरमान!
भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां ज्यादातर लोग खेती कर अपनी जीविका चलाते हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों का मुख्य काम खेती-बाड़ी ही है. अपनी मेहनत से खेत जोतकर उसमें बीज डालना और फिर उसे बड़ा करने में काफी मेहनत लगती है. एक बार फसल पककर तैयार हो जाती है, उसके बाद किसान इन्हें बेचकर मुनाफा कमाते हैं. इस समय भारत के ज्यादातर इलाकों में गेंहू की फसल तैयार हो चुकी है. किसान अब कटाई कर इन्हें बेचने की तैयारी में है.
इस बीच गर्मियां शुरू हो गई है. कई इलाकों से गेंहू की फसल में आग लगने की खबर भी सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक में कई इलाकों में पके गेंहू की फसल में आग लगने से काफी नुकसान हो चुका है. किसानों की सारी मेहनत जलकर राख हो गई है. लेकिन इस बीच अब ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है. यहां एक किसान के खेतों के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तार ने उसके सारे अरमानों को जलाकर राख कर दिया.
धधक उठी आग
मामला देहरादून के विकासनगर के लाखनवाला गांव की है. यहां एक किसान के खेत के ऊपर से बिजली के तार खींच दिए गए. इन तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से खेत में चिंगारी गिरी और देखते ही देखते फसल धधक गए. आग की वजह से वहां अफरा तफरी मच गई. ग्रामीण पानी की बाल्टी लेकर खेतों में दौड़े. काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में आधी फसल जल गई लेकिन आधे को बचा लिया गया.
.
Tags: Ajab Gajab, Fire, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news, Wheat crop
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 11:59 IST