गजब का फर्जीवाड़ा! युवती ने बिहार ओपन बोर्ड की फर्जी मार्कशीट से हड़प ली सरकारी नौकरी, अब हो सकती है जेल
Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में डाक विभाग द्वारा पिछले साल जून के महीने में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती आयोजित की गई थी. जिसमें हल्द्वानी के लालकुआं निवासी एक युवती का चयन उसकी मार्कशीट में चढ़े अ…और पढ़ें
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी नौकरी पाई थी. युवती की तैनाती हल्द्वानी के देवलचौड़ में हो गई. विभाग की जांच में मार्कशीट फर्जी पाए जाने पर युवती की नियुक्ति रोग दी गई. सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश पाण्डे ने बताया कि विभाग द्वारा युवती के फर्जी प्रमाणपत्र की आशंका के चलते नियुक्ति पर रोक लगाई गई थी. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डाक विभाग में पाई थी नौकरी
हल्द्वानी में डाक विभाग में हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट लगाकर लालकुआं निवासी एक युवती पिछले साल हुई ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद पर चयनित हुई थी. जिसके बाद विभाग को युवती की मार्कशीट फर्जी होने की आशंका हुई. विभाग ने जब मार्कशीट को जांच के लिए भेजा तो मार्कशीट फर्जी पाई गई. जिसके बाद विभाग ने युवती की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई.
डाक विभाग द्वारा पिछले साल जून के महीने में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती आयोजित की गई थी, जिसमें हल्द्वानी के लालकुआं निवासी एक युवती का चयन उसकी मार्कशीट में चढ़े अंकों के आसार पर हो गया. जिसके बाद युवती की नियुक्ति हल्द्वानी के देवलचौड़ शाखा के डाकघर में ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर हुआ था. युवती को कुछ समय बाद ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. डाक विभाग ने जब युवती के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया तो युवती की हाईस्कूल की मार्कशीट में कमियां पाई गई. जिसके बाद मार्कशीट के फर्जी होने की आशंका के चलते विभाग ने युवती की नियुक्ति पर रोक लगा दी.
बिहार ओपन बोर्ड की थी मार्कशीट
जानकारी के अनुसार युवती ने बिहार ओपन बोर्ड की मार्कशीट डाक विभाग में लगाई थी. जिसके बाद विभाग ने संबंधित बोर्ड को मार्कशीट को जांचने के लिए भेजा. कुछ समय पहले विभाग को मार्कशीट की जांच रिपोर्ट भी बिहार बोर्ड से मिल गई. इस रिपोर्ट में मार्कशीट फर्जी पाई गई. जिसके बाद डाक विभाग ने चयनित युवती को अयोग्य घोषित कर दिया.
वहीं, सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश पाण्डे ने बताया कि विभाग द्वारा युवती के फर्जी प्रमाणपत्र की आशंका के चलते नियुक्ति पर रोक लगाई गई थी. कुछ दिन पहले बिहार बोर्ड से मिली रिपोर्ट में मार्कशीट फर्जी पाई गई. जिसके बाद युवती को अयोग्य घोषित कर दिया गया. युवती के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी दी गई है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Haldwani Talli,Nainital,Uttarakhand
January 24, 2025, 07:19 IST