गजब है छत्तीगढ़ की यह दुकान, 5 पैसे और 10 पैसे के सिक्के में आज भी मिलता है सामान



HYP 4857938 1734420277748 3 गजब है छत्तीगढ़ की यह दुकान, 5 पैसे और 10 पैसे के सिक्के में आज भी मिलता है सामान

कोरबा: आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन पेमेंट और बड़ी नोटों का बोलबाला है. सिक्कों को गिरने और भारी होने की वजह से कई लोग रखना पसंद नहीं करते हैं और कई जगह तो दुकानदारों और लोगों ने अघोषित रूप से 1-2 रुपये के सिक्कों का चलन तक बंद कर रखा है. ऐसे में आपको पता चले कि आज भी एक दुकान ऐसी है जहां बंद हो चुके पुराने 5 पैसे, 10 पैसे और 50 पैसे के सिक्के आज भी चलते हैं. लोग पुराने पैसे देकर दुकान से अपनी जरूरत का सामान भी ले जाते हैं.

कोरबा जिले के सोनपुरी गांव में संतोष चौहान नाम के किराना दुकानदार हैं. संतोष अपनी दुकान में आज भी 5 पैसे, 10 पैसे और 50 पैसे के सिक्के चलाते हैं. दुकान पर जब आप संतोष को ग्राहकों से पुराने सिक्के लेते हुए और उनके बदले लोगों को सामान देते हुए देखते हैं तो ऐसा लगता है कि हम पुराने दौर में लौट आए हैं.

संतोष चौहान की इस अनोखी पहल को सुनने वाले हैरान हैं. लोगों को हैरानी इस बात की है कि जिन पुराने सिक्कों को सरकार भी बंद कर चुकी है यह दुकानदार उन सिक्कों को भी लेकर लोगों को सामान दे रहा है. संतोष बताते हैं कि पिछले दो साल से अपनी दुकान में ग्राहकों से ये सिक्के ले रहे हैं. ग्राहक चाहे बड़ा हो या छोटा, अगर उसके पास 5 पैसे या 10 पैसे का सिक्का है तो वह उसे ले लेते हैं और बदले में सामान भी देते हैं.

काफी बच्चे भी गुल्लकों से निकले पुराने सिक्के लेकर संतोष की दुकान पहुंचते हैं और चॉकलेट-टॉफी खरीदते हैं. संतोष ने इन सभी सिक्कों को बड़े प्यार से संभालकर रखा है. उनके लिए ये सिक्के सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि एक यादगार हैं.

संतोष बताते हैं कि उन्हें पुराने जमाने की यादें ताजा रखना बहुत पसंद है. जब वो छोटे थे तब इन सिक्कों का बहुत महत्व होता था. वे बताते हैं कि आजकल के बच्चे इन सिक्कों के बारे में जानते ही नहीं हैं इसलिए वे चाहते हैं कि बच्चों को इन सिक्कों के बारे में बताएं और उन्हें इनकी कीमत समझाएं.

Tags: Latest viral video, Local18



Source link

x