गन्ना के लिए खतरनाक है सूखा रोग, इस दवा के छिड़काव से हो जाएगा समाप्त



कृषि विज्ञान केन्द्र सुल्तानपुर में कार्यरत कृषि वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह ने बताया कि गन्ने के ऊपरी भाग में सूखा रोग लगता हुआ दिखाई दे तो सिंचाई शाम को करें और इमिडाक्लोप्रिड का 200 लीटर पानी में घोल बनाकर गन्ने की फसल पर शाम को सिंचाई के साथ कम से कम दो बार छिड़काव करें. इससे सूखा रोग खत्‍म हो जाएगा और गन्ना सही तरीके से विकस‍ित होगा. 



Source link

x