गन, फर्जी प्रेस कार्ड और एंट्री कार्ड… डोनाल्‍ड ट्रंप को मारने का एक और घातक प्रयास, इस बार कैसे बची जान?


नई दिल्‍ली. अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की कथित तौर पर हत्‍या के प्रयास का तीसरा मामला सामने आया है. हालांकि वारदात को अंजाम देने आए शख्‍स को डोनाल्‍ड ट्रंप की रैली के स्‍थान से कुछ किलोमीटर दूरी पर ही धर दबोचा गया. पुलिस ने इस शख्‍स के पास से भरी हुई बंदूक और प्रेस का नकली आई-कार्ड और ट्रंप के रैली स्‍थल का एंट्री पास बरामद किया है. आरोपी की पहचान वेम मिलर के रूप में हुई है. वो लॉस वेगस का रहने वाला है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में रिवरसाइड काउंटी के शेरिफ चाड बियान्को ने हवाले से कहा गया, “हमने शायद एक और हत्या के प्रयास को रोका है. वो एक दक्षिणपंथी सरकार विरोधी संगठन का सदस्य माना जा रहा है. वह ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा था. उसे एक चेकपॉइंट पर एक काली एसयूवी चलाते हुए गिरफ्तार किया गया. ट्रम्प की जान पर दो बार हमला किया जा चुका है और कोचेला रैली में ट्रम्प बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से बोल रहे थे.

FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 06:49 IST



Source link

x