गर्मियों की शुरुआत में ही धधकने लगे उत्तराखंड के जंगल, डीएफओ ने बताया कारण
तनुज पाण्डे, नैनीताल : अप्रैल माह की शुरुआत के दिनों में ही उत्तराखंड के जंगलों में आग का खतरा मंडराने लगा है. और कई जगह जंगल आग धधकने भी लगे हैं. बात करें अगर उत्तराखंड के नैनीताल की तो जिला मुख्यालय के आस पास लगे जंगलों में भी आजकल आग लग रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि अभी गर्मियों का समय शुरू ही हुआ है तो अभी से जंगलों में आग लग रही है तो आने वाले समय में क्या हालात होंगे.
नैनीताल के पास स्थित खुर्पाताल, भीमताल, भवाली और नैनीताल शहर में चिड़ियाघर से लगे जंगलों में बीते दिनों आग लगने की घटनाएं देखी गई हैं . ऐसे में वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा जंगलों में लगी आग को बुझाने और आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वन विभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि पिछले साल बारिश बेहद कम होने के कारण जंगल सूखे हैं. जिस वजह से जंगलों में आग लग रही है.
हर स्टेशन में 3 फायर वाचर तैनात
डीएफओ चंद्रशेखर जोशी बताते हैं कि नैनीताल और इसके आसपास का इलाका काफी संवेदनशील और बड़ा है. और बारिश न होने की वजह से जंगल सूखे हैं. वन विभाग द्वारा 70 स्टेशन में तीन-तीन फायर वाचर को भेजा गया है. जहां पर भी आग की घटना होती हैं वहां तुरंत वन विभाग के कर्मचारी मौके पर जाकर आग पर काबू पाने की कोशिश करते हैं. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील कि जब ऐसी घटना होने पर तत्काल विभाग को सूचना दें ,ताकि अग्रिम कार्यवाही में तेजी बरती जा सके.
.
Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 22:41 IST