गश्त पर थीं लेडी DSP, देर रात अचानक पहुंची क्लब में, नजारा देख रह गईं सन्न, और फिर… Jaipur Lady DSP Ranu sharma raids at night Club on suspicion got shocked to see obscene dance arrested 72 Boys and Girls immediately



jaipurr Latest News 2024 12 cc1320a06414d31d923404ccd68ecefa गश्त पर थीं लेडी DSP, देर रात अचानक पहुंची क्लब में, नजारा देख रह गईं सन्न, और फिर... Jaipur Lady DSP Ranu sharma raids at night Club on suspicion got shocked to see obscene dance arrested 72 Boys and Girls immediately

जयपुर. जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में एक क्लब में देर रात एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने पूरी टीम के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 72 युवक और युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. क्लब में देर रात तक डांस-शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. पकड़े गए युवक और युवतियां पंजाब, दिल्ली, हरियाणा के थे. दोस्तों के साथ देर रात तक पार्टी करने के लिए आए हुए थे. सांगानेर थाना पुलिस ने सभी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी.

एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को जब मैं गश्त पर निकली, तभी एक क्लब में देर रात तक डांस चलने और शराब के परोसे जाने की सूचना मिली. सांगानेर थाना पुलिस टीम के साथ क्लब
में छापा मारा. क्लब में उस समय अश्लील डांस, शराब पार्टी और हुक्का बार चल रहा था. पुलिस टीम ने एक्शन लिया और क्लब मैनेजर सहित करीब 72 लोगों को मौके पर से हिरासत में लिया. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से पुलिस ने हुक्का, शराब, फ्लेवर समेत कई अन्य चीजें बरामद कीं.

पुलिस स्टेशन से डर-डर निकलता था कांस्टेबल, छुपकर पहुंचता था घर, खुला ऐसा राज, हर कोई रह गया हक्का-बक्का

30 साल से कम उम्र थे युवक-युवतियां
क्लब से जिन युवक-युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, उनमें से ज्यादातर की उम्र 30 साल से कम की थी. क्लब लंबे समय से चल रहा था. क्लब में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं.

दिनभर चलाते थे टेलीग्राम, जीते थे लग्जरी लाइफ, कमाए 10 करोड़, पुलिस ने पकड़ा, तरीका जान छूटे पसीने

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने किसी भी प्रकार के पब, रेस्टोरेंट, बार, डिस्को को रात 12 बजे तक बंद करने के निर्देश सभी थाना सभी सीओ को दिए हैं. देर रात तक चलने पर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एक्शन की भी बात कही है. फिर भी जयपुर में कई इलाकों में नाइट क्लब चल रहे हैं. पुलिस अंकुश नहीं लग पा रही है.

Tags: Bizarre news, Jaipur news, Rajasthan news, Weird news



Source link

x