गांव में उड़ी प्रेमी युगल के भागने की अफवाह, फिर श्मशान जाने पर सामने आया यह खौफनाक सच!
संतोष कुमार गुप्ता/ छपरा: दुनिया चांद पर घर बसाने की तैयारी कर रही है, तो वहीं हमारे ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग रूढीवादी सोच के जंजीर से बाहर नहीं निकल पाए हैं. ग्रामीण इलाकों में मोहब्बत करना आज भी युवाओं के लिए किसी जंग लड़ने से कम नहीं है. मोहब्बत करने वालों पर अब भी सख्त पहरा है और युवा प्रेमी को इसकी कीमत जान देकर भी चुकानी पड़ जाती है. रूढ़ीवादी सोच के चलते मोहब्ब्त करने वालों को सजा-ए-मौत दी जा रही है.
ऐसा हीं एक सनसनीखेज मामला बिहार के छपरा से आया है. जहां मोहब्बत करने वाले प्रेमी युगल को घर वालों ने हीं सजा-ए-मौत दे दी. यह मामला छपरा के सहजीतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां ऑनर किलिंग के मामले में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर दी गई है और दोनो का शव बरामद भी कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका के दो परिजनों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव में पिछले दिनों ऑनर किलिंग में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर दी गई थी. इस घटना में युवक के शव की बरामदगी के चार दिन बाद प्रेमिका का भी शव छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रेक से पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. इस कांड के नामजद आरोपी भीखम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.
राहुल की हत्या का नहर किनारे दफना दिया था शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कामेश्वर सिंह का 26 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार गांव की हीं एक लड़की से प्यार करता था. जिसकी भनक लड़की के परिवार वालों को लग गई. लड़की के परिवार वालों को यह प्रेम मंजूर नहीं था. जिसको लेकर पिछले दिनों पहले प्रेमी राहुल की निर्मम हत्या कर शव को नहर के किनारे दफना दिया गया. अफवाह उड़ाई गई की प्रेमी-प्रेमिका गांव से फरार हो गए हैं, लेकिन कुणाल के परिजन इस अफवाह को मानने को तैयार नहीं थे और कुणाल की खोज में जुटे हुए थे. खोजबीन के दौरान शक के आधार पर परिवार वालों ने गांव के श्मशान में खोजबीन की. जहां श्मशान में ताजा मिट्टी देख परिवार वालों को हत्या की आशंका हुई. जिसपर प्रेमी के परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मजिस्ट्रेट सह सीओ स्वामीनाथ राम के मौजूदगी में मिट्टी की खुदाई की तो प्रेमी युवक का शव क्षत-विक्षत की स्थिति में बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया.
ऑनर किलिंग से जुड़ा है मामला
हलांकि इस घटना के बाद पुलिस को भी प्रेम-प्रसंग में हत्या कर देने की आशंका हुई. जिसके बाद पुलिस प्रेमिका को ढूंढने का प्रयास करने लगी. इसी दौरान प्रेमिका की शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रेक से बरामद किया गया. युवती की पहचान बंगाली पट्टी गांव निवासी मनीषा कुमारी उर्फ नौलखा के रुप में की गई है. इस घटना में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा हत्याकांड के सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है और पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द हीं इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल दो आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
.
Tags: Crime News, Hindi news, Honour killing, Local18
FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 09:06 IST