गाजा से आ रही खुश करने वाली खबर! रुक जाएगा हमास-इजरायल के बीच युद्ध, छोड़े जाएंगे बंदी?
नई दिल्ली. हमास इज़राइल के साथ सीजफायर को तैयार हो गया है. बताया जा रहा है कि इज़राइली बंधकों को शर्तों के साथ लौटाएगा. इज़राइली सेना के राफा में ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत से ठीक पहले हमास सीजफायर के लिए राज़ी हो गया है. हमास की एक आधिकारिक घोषणा के मुताबिक़ हमास नेता इस्माइल हनियेह ने कतर के प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी और मिस्र के खुफिया प्रमुख अब्बास कामेल से कहा कि वो इजरायल के साथ युद्धविराम के लिए उनकी शर्तों को स्वीकार करता है.
हालांकि, शर्तें क्या है उस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई. अमेरिका, मिस्र और कतर के जरिए हाल के दिनों में हमास के साथ तीन चरण के प्रस्ताव पर बातचीत कर रहे हैं जिसे इजराइल ने हरी झंडी दे दी है. जानकारों की मानें तो पहले चरण में, 33 बंधकों – महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को 40 दिनों के सीजफायर के दौरान छोड़ा जाएगा. इसके बदले में सैकड़ों फिलिस्तीनी सुरक्षा कैदियों को इज़राइल रिहा करेगा.
समझौते के दूसरे और तीसरे चरण में गाजा में स्थायी शांति बहाल करने की व्यवस्था स्थापित करने के लिए इजरायल और हमास के बीच बातचीत सीजफायर के 16वें दिन नए सिरे से शुरू होगी. दूसरे चरण में, सभी बचे कैदियों को 42 दिनों के अतिरिक्त युद्धविराम के दौरान रिहा कर दिया जाएगा बदले में सैकड़ों और सुरक्षा कैदियों को इज़राइली रिहा करेगा और IDF गाजा से हट जाएगा
समझौते का तीसरा और अंतिम चरण फिर से 42 दिनों तक चलेगा और हमास को उन फिलिस्तीनी सुरक्षा कैदियों के शवों के बदले में उन लोगों के शवों को सौंपने होंगे जो 7 अक्टूबर को मारे गए थे या कैद में मारे गए थे.
Tags: Gaza, Hamas attack on Israel, Israel
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 24:24 IST