गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में पासपोर्ट सेवा रहेगी बंद, आपका अप्‍वाइंटमेंट है तो क्‍या करें?


नई दिल्‍ली. गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ समेत पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों के पासपोर्ट आवेदकों के लिए यह खबर बहुत जरूरी है. गुरुवार रात से अगले तीन दिनों तक पासपोर्ट संबंधी सभी तरह की सेवाएं बंद रहेंगी. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने आवेदकों की सुविधा के लिए पूर्व में इस संबंध में जानकारी दे दी है. इस दौरान जिन आवेदकों को अप्‍वाइंटमेंट दिया गया है, उन्‍हें परेशान होने की जरूरत नहीं है.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आईएफएस अनुज स्‍वरूप ने बताया कि 29 अगस्‍त की रात से 2 सितंबर की सुबह तक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट और पोर्टल संबंधी तकनीकी कारणों से बंद रहेंगी. जिन आवेदकों का अप्‍वाइंटमेंट दिनांक 30 अगस्‍त को पीएसके या पीओपीएसके में है, उनका अप्‍वाइंटमेंट स्‍वत: ही रिशेड्यूल कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी आवेदकों को ईमेल या मैसेज के जरिए भेज दी जाएगी. हालांकि आवेदक अपनी सुविधानुसार आगे किसी उपलब्‍ध डेट में स्‍वयं अप्‍वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

यह हो सकता है नुकसान

पासपोर्ट आफिस द्वारा निरस्‍त करने में यह फायदा फायदा होगा, आपका यह अटेंप्‍ट काउंट नहीं होगा. चूंकि एक आवेदक को डेट रिशेड्यूल करने के तीन तीन अटेंप्‍ट मिलते हैं. ये अटेंप्‍ट इसलिए दिए जाते हैं, जिससे आवेदन में कोई गलती या पेपर अधूरे रह गए हों तो दोबारा से अप्‍वाइंटमेंट लेकर दुरुस्‍त किया जा सकता है. वहीं, अगर आवेदक स्‍वयं से आवेदन निरस्‍त कर रहा है तो इसकी काउंटिंग हो जाएगी और एक अटेंप्‍ट कम हो जाएगा. इसलिए बेहतर होगा कि आवेदक स्‍वयं निरस्‍त करने के बजाए पासपोर्ट कार्यालय द्वारा निरस्‍त करने का इंतजार करे.

पश्चिमी यूपी के इन जिलों के बनते हैं पासपोर्ट

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले आते हैं, जहां के पासपोर्ट बनते हैं.

Tags: Ghaziabad News



Source link

x