गाजियाबाद में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरी रात आती रही धमाके की आवाज, मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद


नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी से सटे शहर गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 में एक कंपनी में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. यह आग रविवार रात 10 बजे के आसपास एनवायर्नमेंट इन्फॉर्मेशन बोर्ड पहाड़पुर कूलिंग टावर्स लिमिटेड में लगी थी. इस फैक्ट्री में हजारों केमिकल के भरे ड्रम रखे हुए थे जो पूरी रात फटते रहे. मौजूद जानकारी के अनुसार, इन धमाकों की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी.

दमकल विभाग ने इस आग में किसी के फंसे होने की पुष्टि अभी तक नहीं है. आग को काबू करने का प्रयास लगातार जारी है. आपको बता दें कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है वहां करीब 700 लोग काम करते हैं. इस फैक्ट्री में कूलिंग टावर के अलग-अलग पार्ट्स बनाए जाते हैं. इसके लिए यहां 4 अलग-अलग प्लांट्स भी हैं. रविवार को इनमें से 3 प्लांट बंद थे जबकि 1 में काम चल रहा था. बाकी 3 प्लांट बंद होने के कारण वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे.

FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 05:48 IST



Source link

x