गुजरात हारी तो टीम इंडिया की ट्रेवलिंग लिस्ट में जुड़ेगा 1 और नाम, 24 मई को विश्व कप के लिए जाएगा अमेरिका
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 (ICC T20 World Cup) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टी20 वर्ल्डकप के 9वें संस्करण का शुभारंभ अमेरिका और कनाडा के मैच से होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. आईपीएल से बाहर हो चुकी टीमों के 5 खिलाड़ी का अमेरिका जाना तय है. अगर गुजरात टाइटंस आज के मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हार जाती है तो इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ जाएगा.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम का पहला समूह 24 मई को अमेरिका के लिए रवाना हो सकता है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव का नाम तय है. इसके साथ पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह भी हैं. पंजाब और मुंबई आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है. ऐसे में उनका 24 मई को अमेरिका जाना तय है. अगर आज गुजरात टाइटंस हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
शुभमन गिल की इनकम करोड़ों में, कहां से करते हैं ताबड़तोड़ कमाई? BCCI भी देता है इतना पैसा
अगर ऐसा होता है तो शुभमन गिल भी भारतीय टीम के साथ 24 मई को उड़ान भरेंगे. क्योंकि शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और जब उनकी टीम बाहर हो जाएगी तो उनका सफर भी आईपीएल से खत्म हो जाएगा. ऐसे में वे भारतीय टीम के साथ 24 को उड़ान भरेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि गिल को भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है. वो टीम इंडिया की रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं. गिल के साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान शामिल हैं.
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.
Tags: Shubman gill, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 15:55 IST