गुफी पेंटल ने दिए ‘महाभारत’ को खास किरदार, ‘मिस इंडिया’ को देना चाहते थे रोल, आमिर के कारण नहीं बनी ‘पांचाली’


मुंबई. मनोरंजन जगत में छोटे पर्दे का बड़ा अहम रोल रहा है. खास तौर पर जब टीवी लोगों के घरों में आना शुरू हुए थे तो उस दौर के टीवी शो दर्शकों के लिए खास थे. पुराने दौर में कई ऐसे शोज बने हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में हैं. ऐसा ही एक एपिक शो है बीआर चोपड़ा (BR Chopra) का ‘महाभारत’ (Mahabharat). इस शो ने उस दौर में सफलता का नया इतिहास रचा था और शो का हर किरदार काफी प्रसिद्ध हो गया था. शो का हर किरदार आज भी हिट है. क्या आपको पता है इस ​शो को किरदारों की ढूंढकर कौन लाया था? आइए, बताते हैं…

‘महाभारत’ का पहला एपिसोड 2 अक्टूबर 1988 को प्रसारित हुआ था. शो का निर्देशन बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा ने किया था. इसकी पटकथा पंडित नरेन्द्र शर्मा और राही मासूम रजा ने लिखी थी. शो की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसके लिए बड़े स्तर पर कलाकारों के चयन की प्रक्रिया चली थी. शो में शकुनी मामा (Shakuni Mama) का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल (Gufi Paintal) शो के कास्टिंग डायरेक्टर थे. इन्होंने ही एक एक किरदार की आत्मा को समझते हुए कलाकारों का चयन किया था. बता दें कि इस शो के लिए करीब 1500 से ज्यादा लोगों को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया था.

गुफी ने मिस इंडिया को किया शॉर्टलिस्ट
शो में यूं तो सभी किरदारों की अपनी एक खास जगह थी लेकिन सीरियल में ‘द्रौपदी’ का किरदार बेहद महत्वपूर्ण था. इस किरदार के जरिए ही कहानी को अहम मोड़ दिया जाना था. ऐसे में बीआर चोपड़ा किसी ऐसी अभिनेत्री को लेना चाहते थे, जो दर्शकों के दिलों में जगह बना सके. गुफी ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली जूही चावला को इस किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया था. जूही को भी यह किरदार प्रॉमिसिंग लगा लेकिन फिर उन्होंने इनकार कर दिया.

जब जूही चावला-आमिर खान को टैक्सी ड्राइवर ने कहा, ‘भाग जाओ’, सुननी पड़ी थी खरी खोटी, QSQT से जुड़ा है किस्सा

आमिर के लिए कर दिया इनकार
मिस इंडिया बनने के बाद जूही अपने फिल्मी कॅरियर की गाड़ी आगे बढ़ा रही थीं. ‘महाभारत’ के साथ ही जूही को फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का प्रस्ताव मिला था. ऐसे में जूही ने बड़े पर्दे पर आमिर खान के साथ काम करना ज्यादा बेहतर समझा इसलिए उन्होंने ‘महाभारत’ के लिए इनकार कर दिया. यदि वे इस किरदार के लिए हां कह देतीं तो शायद आज वे छोटे पर्दे का हिट किरदार होतीं. हालांकि उनका निर्णय सही साबित हुआ था और ‘कयामत से कयामत तक’ सफल फिल्म साबित हुई थी.

BR Chopra Famous Show Mahabharat, BR Chopra, BR Chopra hit show, BR Chopra mahabharat facts, Mahabharat Casting Facts, Mahabharat, Mahabharat show, Mahabharat trivia, gufi paintal, gufi paintal aka shakuni mama, shakuni mama, juhi chawla denied draupadi role, draupadi character in mahabharat, rupa ganguly, tv hit show, mahabharat star cast, tv news hindi

Rupa Ganguly

रुपा गांगुली को इसलिए चुना गया
जूही के इनकार के बाद रुपा गांगुली ‘द्रौपदी’ के किरदार के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त थीं. दरअसल, रुपा की हिंदी पर पकड़ काफी अच्छी थी और इस शो के लिए स्पष्ट हिंदी उच्चारण बेहद जरूरी थी. रुपा ने यह किरदार किया और हमेशा के लिए वे दर्शकों के दिलों में बस गईं.

Tags: B R Chopra, Entertainment Special, Juhi Chawla, Mahabharat



Source link

x