गुमला के कामडारा में अस्पताल बनकर तैयार, जल्द शुरू होंगी सेवाएं, मरीजों को मिलेगी राहत Hospital is ready in Kamdara of Gumla, service will start soon, patients will get relief
गुमला. सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुमला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के कामडारा प्रखंड में करोड़ों रुपए के लागत से नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है, जो कुछ अधूरी पड़ी सुविधाओं को पूर्ण करने को लेकर फिलहाल शुरू नहीं हुआ है.
जैसे ये काम पूर्ण हो जाएंगे, वैसे ही यहां सेवा बहाल कर दी जाएगी. यह सीएचसी पुरानी सीएचसी की तुलना में हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी और यहां 30 बेड होंगे. इससे यहां की आम जनता को काफी सुविधा होगी. यहां की आम जनता जो इलाज के लिए जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल की ओर रुख करती थी. उसमें भी कमी आएगी.
सिविल सर्जन गुमला डॉ. राजू कच्छप ने लोकल 18 को बताया कि गुमला जिला के कामडारा प्रखंड में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर लगभग तैयार हो गया है. कुछ काम अधूरा है जिस कारण अभी यहां शुरू नहीं हुई है. जैसे ही सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे, पुरानी सीएचसी को नई सीएचसी में स्थानांतरण कर दिया जाएगा और यहां इलाज का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. यह सीएचसी हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी. यह वर्तमान में 30 बेड की होगी और मरीजों की संख्या बढ़ने पर बेड बढ़ाए जाएंगे.
यहां जैसे ओपीडी, टीकाकरण, डिलीवरी, इमरजेंसी, लैब आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी. अस्पताल लगभग बनकर तैयार है. वहां बिजली के लिए एमओआईसी के द्वारा अप्लाई कर दिया गया है, क्योंकि जितनी भी मशीन हैं, उन्हें चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ेगी. यह सेवा शुरू होने से वहां की जनता और आसपास की जनता को काफी सुविधा होगी, क्योंकि वहां ओपीडी सेवा, इंडोर सेवा, लैब में जांच की सुविधा जैसे प्रेगनेंसी टेस्ट, ब्लड टेस्ट ,टीवी जांच आदि की सुविधा मिलेगी.
नाइट ड्यूटी में रहेंगी सिस्टर
साथ ही साथ सिस्टर लोग वहां नाइट ड्यूटी में रहेंगी. जब नया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चालू हो जाएगा, तो वहां से और उस प्रखंड के आसपास जो भी गांव हैं, जो मरीज जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल आते हैं उनका आना काम हो जाएगा, क्योंकि सारी सुविधा वहां भी उन्हें आराम से मिल जाएंगी. पुरानी सीएचसी में हमलोग सुविधा ठीक से नहीं दे पा रहे हैं, जैसे ही नई सीएचसी में हस्तांतरण कर दिया जाएगा, हमलोग सारी सुविधा वहां की जनता को देने का प्रयास करेंगे. उम्मीद है कि यह अस्पताल 7 से 10 दिन के अंदर हस्तांतरण कर दिया जाएगा.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 14:22 IST