गुमला के छात्र ध्यान दें! इस कॉलेज में BCA नामांकन की प्रक्रिया शुरू, छात्रवृत्ति की भी मिलेगी सुविधा
गुमला: गुमला के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपको जिले में रहकर ही बीसीए कंंप्यूटर से ऑनर्स करना है तो आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला के इकलौते महाविद्यालय कार्तिक उरांव महाविद्यालय यह प्रक्रिया शुरू हुई है. कार्तिक उरांव महाविद्यालय में बीसीए कंप्यूटर ऑनर्स में सत्र 2024-27 के लिए प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिलना शुरू हो गया है. जिसमें इंटर पास आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के छात्र-छात्राएं सीधे नामांकन ले सकते हैं.
जो छात्र-छात्राएं कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. उन छात्र-छात्राओं के लिए विशेष अवसर है. यह कोर्स इंटर पास छात्र-छात्राओं के लिए है. जिसमें नामांकन के लिए केवल 50 सीट निर्धारित है. इसलिए जल्द से जल्द अपना नामांकन करा लें.
इनके लिए है छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध
कॉलेज के बीसीए विभाग के शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि सीटें लिमिट है. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी के छात्र छात्राओं के लिए सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति की भी सुविधा उपलब्ध है. साथ ही हमारे कॉलेज में उचित क्लास रूम, लैब, नियमित क्लास की सुविधा उपलब्ध है. वहीं 3 साल के कोर्स में स्नातक की डिग्री व 4 साल के कोर्स में स्नातक के साथ रिसर्च की डिग्री मिलती है. वहीं 4 साल के कोर्स करने के बाद 1 साल में मास्टर की डिग्री हासिल कर सकते हैं.
फॉर्म प्राप्त और जमा करने की यह है अंतिम तारीख
आवेदन फार्म प्राप्त व जमा करने की अंतिम तारीख 30 मई निर्धारित है. सामान्य एवं ओबीसी के छात्र छात्राओं के लिए फॉर्म का मूल्य 500 रुपए, जबकि एसटी-एससी छात्र-छात्राओं के लिए 400 रुपए निर्धारित है. वहीं सामान्य एवं ओबीसी के बालक छात्रों के लिए सालाना फीस 11870 रुपए व बालिकाओं के लिए 10670 रुपए निर्धारित है. वहीं एससी-एसटी पुरुषों के लिए 11250 रुपए व महिलाओं के लिए 10050 रुपए निर्धारित है. इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन फॉर्म सुबह 10:30 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक बीसीए कार्यालय में आकर प्राप्त कर सकते हैं.
Tags: Admission, Education, Gumla news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 21:19 IST