गुरुग्राम सीट किसकी? अब सामने आया यह तीसरा नाम, तो क्या कांग्रेस यादवों में करवाने वाली है टक्कर? जानें
गुरुग्राम. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट का विवाद अब तक नहीं सुलझ पाया है. प्रत्याशी के चयन को लेकर अब तक पेंच फंसा हुआ है. यहां से पहले फिल्म अभिनेता राज बब्बर को प्रत्याशी बनाए जाने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम की एंट्री हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि गुरुग्राम सीट से कांग्रेस बादशाहपुर के रहने वाले वर्धन यादव को टिकट दे सकती है.
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन यहां कांग्रेस ने हाईटेक सीट गुरुग्राम से अभी तक कोई प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. पहले राज बब्बर का नाम सामने आ रहा था, अब बादशाहपुर के रहने वाले वर्धन यादव का नाम सामने आ रहा है, हालांकि युवा नेता वर्धन यादव, राज बब्बर और वरिष्ट नेता कैप्टन अजय यादव के नाम की चर्चा चल रही है. तीनों नेता टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं.
कहां फंसा है पेंच
गुरुग्राम में कांग्रेस अब तक पार्टी उम्मीदवार तय नहीं कर पायी है. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि गुरुग्राम लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के चयन में गुटबाजी के साथ प्रत्याशी के बाहरी और स्थानीय होने को लेकर पेंच फंसा हुआ है. राजबब्बर गुरुग्राम से नहीं हैं, जबकि कैप्टन अजय यादव गुरुग्राम में ही रहते हैं. कार्यकर्ता स्थानीय नेता को प्रत्याशी बनाने की मांग करते रहे हैं. गुरुग्राम में बाहरी प्रत्याशी और स्थानीय प्रत्याशी उतारने को लेकर मंथन चल रहा हैं, वहीं जातिगत समीकरणों को भी देखा जा रहा है.
यादवों में हो सकता है मुकाबला
इस बार के चुनाव में गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी ने पांच बार के सांसद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. 2009 में उन्होंने इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. वह हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. उनकी पारंपरिक सीट पर अच्छा रसूख है. तो वहीं यदि जननायक जनता पार्टी से फेमस सिंगर फाजिलपुरिया उर्फ राहुल यादव मैदान में हैं. अब यदि कांग्रेस से वर्धन यादव को टिकट मिलता है, तो तीनों यादवों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Gurgaon lok sabha election, Haryana news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 10:06 IST