गेहूं में दिख रहा है पीलापन तो करें ये प्रमुख उपाय, तुरंत मिलेगा फायदा होगी अच्छी पैदावार, विशेषज्ञ दे रहे हैं सुझाव
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Yellowness in Wheat Crop : आजकल गेहूं की फसल में पीलापन देखने को मिल रहा है. पीलेपन की वजह से किसान काफी परेशान हैं. पीलापन आने गेहूं के उत्पादन में कमी आ सकती है. गेहूं के उत्पादन में कमी न आए इसलिए एक्सपर्ट क…और पढ़ें
![गेहूं गेहूं](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971330_1739285133635_1.jpg?resize=418%2C480&ssl=1)
गेहूं में दिख रहा है पीलापन तो करें ये प्रमुख उपाय, तुरंत मिलेगा फायदा होगी अच्छ
हाइलाइट्स
- गेहूं में पीलापन पोषक तत्व की कमी से होता है.
- पीलापन दूर करने के लिए यूरिया का छिड़काव करें.
- जिंक, यूरिया और हमिक एसिड का स्प्रे करें.
झुंझुनूं : प्रदेश में किसानों के द्वारा अभी रबी की फसल उत्पादित की जा रही है. इस समय गेहूं की फसल खेतों में लहरा रही है पर बहुत से किसान गेहूं में पीलेपन से बहुत ज्यादा परेशान है इस पीलापन से चिंतित किसान बता रहे हैं कि गेहूं की पत्तियां पीली हो रही है. वह उनकी जड़ों में काफी कमजोरी उन्हें नजर आ रही है. वह गेहूं अपने आप टूटा हुआ नजर आ रहा है. इस समस्या किसी समाधान के लिए किसान अलग-अलग जगह पर सुझाव ले रहे हैं. खाद्य बीज की दुकानों पर जाकर भी इसका उपाय पूछते हैं. इस समस्या से किसानों को निजात दिलाने के लिए लोकल 18 की टीम ने कृषि अधिकारी सुभाष से बात की तो उन्होंने बताया कि गेहूं की पत्तियां पीले होने का प्रमुख कारण पोषक तत्व की कमी होता है.
इसके लिए उन्होंने बताया कि सबसे प्रमुख आवश्यकता गेहूं को यूरिया की रहती है. अगर पत्तियां पीली होने लगी तो उनमें यूरिया का छिड़काव करें. उन्होंने बताया कि अगर पूरा पौधा ही पीला हो रहा है पूरे खेत में पीलापन नजर आता है. उसे समय खेत में पूरी फसल में स्प्रे करने की आवश्यकता है. स्प्रे के लिए उन्होंने बताया कि जिंक ए डी टी ए 3 ग्राम प्रति लीटर पानी व एक 16 लीटर की टंकी जिसमें 300 ग्राम यूरिया मिक्स करके उसके साथ में ही हमिक एसिड जो की 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से मिलकर के खेत के अंदर स्प्रे करें. खेत में पीलापन नहीं होगा वह फसल को उचित पोषक तत्व मिलेंगे.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि गेहूं अलग-अलग हिस्से में पीला हो रहा है जड़ों में गांठे बनी हुई है तो खेत में कार्बो फॉरेन दो किलो प्रति बीघा के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए. वह गेहूं की जड़ों में गांठे नहीं है सिर्फ अलग-अलग जगह में पीलापन नजर आता है तो उसे समय खेत में मैंगनीज सल्फेट mnso4 डेढ़ किलो प्रति बीघा के हिसाब से इसका छिड़काव किया जाना चाहिए.
Jhunjhunu,Rajasthan
February 11, 2025, 20:40 IST