गे और लेस्बियन से करवा दी गई महिलाओं शादी, मामले में चर्चित नाम भी शामिल, महिला आयोग ने जो बताया…उससे शर्म से झुक जाएगा चेहरा


Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Marriage Story: हरियाणा में बिचौलियों ने तीन युवतियों की समलैंगिक शादियां करवाईं, महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया. सुनवाई 18 फरवरी को होगी.

खुलासाः गे-लेस्बियन से करवा दी गई महिलाओं शादी, मामले में चर्चित नाम भी शामिल

शादी के नाम पर हरियाणा में धोखाधड़ी हो रही है.

हाइलाइट्स

  • हरियाणा में समलैंगिक शादियों का मामला सामने आया.
  • महिला आयोग ने बिचौलियों को नोटिस जारी किया.
  • सुनवाई 18 फरवरी को होगी.

फरीदाबाद. हरियाणा में शादी करवाने के नाम हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. अब यहा पर महिला आयोग के पास अजब गजब मामले सामने आए हैं, जिनमें गे और लेस्बियन से शादी करवा दी गई. अब महिला आयोग के पास शिकायत पहुंची है.

जानकारी के अनुसार, बिचोलियो ने यह शादियां करवाई थी और बदले में अंगूठी और पैसे लिए. बिचौलिये ने लालच में तीन युवतियों की समलैगिंग शादी करवा दी. अब महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लेते नोटिस जारी किया है. इनमें से एक महिला सरकारी पद पर तैनात है और उसके पहले से दो बच्चे भी हैं. महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने तीनों पतियों और बिचौलियों को नोटिस कर बुलवाया गया है और 18 फरवरी को सुनवाई होगी.

महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया ने कहा कि हमारे पास बहुत से केसेस आते हैं और जब हम पूछते है कि आपका रिश्ता कैसे हुआ? तो महिलाएं कहती हैं कि बिचौलिए के थ्रू रिस्था हुआ था. फिर जब झगड़ा होता है, तो  लड़का लड़की कैसे मिले? सारी बात पूछते हैं. अधिकतर केसों में बिचौलिया बुआ, मामा, चाचा या रिश्तेदार ही होता है. शादी करवाने के एवज में बिचौलिये ने उस टाइम मुंदरी ली होती है. जब हम ऐसे मामलों में बिचौलियों को भी बुला कर पूछ्ताछ करते हैं तो पता चलता है उन्हें भी कई बातें मालूम नहीं थी. वह बताती हैं कि तीन मामले आए हैं, जिनमें एक गे के साथ शादी करा दी. साथ ही लेस्बियन से भी शादी करवाई गई है. एक महिला तो ऐसी हैं, जिसका नौ महीने का बेटा और ढाई साल की बेटी है.

रेण भाटिया बताती हैं कि कई मामलों में अननैचुरल तरीके से  बर्ताव किया जाता है. हमने निर्भयता कांड के समय जो बातें सुनी थी, वो भी महिलाओं के साथ हो रही है. वह बताती हैं एक केस में चर्चित शख्स भी शामिल है और वह अपनी गलत तस्वीरें बनाता है. जिनके बारे में बोलने पर भी मुझे शर्म आ रही है. वह कहती हैं कि मैं बहुत बोल्ड बोलती हूँ. लेकिन अब बेटियों के साथ चीटिंग हो रही है. फिलहाल, मामले की सुनवाई अब 18 फरवरी को होगी.

homeharyana

खुलासाः गे-लेस्बियन से करवा दी गई महिलाओं शादी, मामले में चर्चित नाम भी शामिल



Source link

x