गैराज में काम करने वाला बना करोड़पत‍ि, लेकिन बने ऐसे हालात, कहा-नहीं चाह‍िए पैसे, जीना चाहता हूं पुरानी जिंदगी


अमीर होने का ख्‍वाब हर कोई देखता है, लेकिन ज्‍यादातर लोगों के ल‍िए यह सपना ही रह जाता है. इस सपने को पूरा करने के ल‍िए हर हर कोई जीतोड़ मेहनत करता है, ताक‍ि कभी तो उसका भाग्‍य पलटेगा. मगर कुछ लोगों के सपने एक झटके में हकीकत में बदल जाते हैं. जैसा गैराज में काम करने वे इस शख्‍स के साथ हुआ. अमीर बनने की उम्‍मीद में हर दिन लॉटरी टिकट खरीदता था. एक दिन उसने 33 करोड़ रुपये का मेगा जैकपॉट जीत लिया. उसे लगा क‍ि शायद अब जिंदगी संवर जाएगी. लेकिन तभी हालात ऐसे बन गए क‍ि वो परेशान हो गया. अब कह रहा क‍ि पुरानी वाली जिंदगी ही ठीक थी. पैसे नहीं आए होते तो अच्‍छा होता.

मिरर की रिपोर्ट के मुताब‍िक, न्‍यूजर्सी के रहने वाले विली सीली एक गैराज में काम करते थे. अपने अन्‍य दोस्‍तों की तरह रोज लॉटरी टिकट खरीदते थे. एक दिन गजब हो गया. भाग्‍य ने साथ दिया और उन्‍होंने अपने 15 साथ‍ियों के साथ मिलकर 450 म‍िल‍ियन डॉलर का पॉवरबॉल जैकपॉट जीत ल‍िया. उसे 4 म‍िल‍ियन डॉलर यानी तकरीबन 33 करोड़ रुपये मिले. जीत के बाद विली और उनकी पत्‍नी डोना खुश‍ियां मना रहे थे. टीवी इंटरव्‍यू दे रहे थे. विली ने गैराज में काम करना छोड़ दिया. उसकी पत्‍नी डोना एक नर्सिंग होम में काम करती थी, उसने वो नौकरी भी त्‍याग दी. 2 लग्‍जरी कारें खरीदीं. घर को रिनोवेट कराया. कर्ज चुकाए. बच्‍चों के ल‍िए नया घर खरीदा. दोनों बेहद खुश थे.

इस वजह से हुए आहत
लेकिन इसका एक स्‍याह पक्ष भी था, जिससे वे इतने आहत हो गए क‍ि अपनी पुरानी जिंदगी वापस पाना चाहते हैं. कह रहे क‍ि उन्‍हें कोई पैसा नहीं चाह‍िए, कोई मेरे पुराने दिन लौटा दे. विली सीली ने कहा, जैसे ही लोगों को पता चला क‍ि हमारे पास काफी पैसे आ गए हैं, मदद मांगने वालों की लाइन लग गई. रिश्तेदार, दोस्‍त, तमाम संस्‍थाएं और यहां तक क‍ि तमाम भ‍िखारी भी, हमारे घर आ धमके. रियलि‍टी टीवी शो निर्माताओं की भीड़ लग गई. सब सिर्फ मुझसे कुछ चाहते थे. कोई मुझे बधाई नहीं दे रहा था. मेरी खुश‍ियों में शामिल नहीं था. सबको पैसा चाह‍िए था. कई रिश्तेदारों से रिश्ते टूट गए. दोस्‍तों ने मुंह फेर ल‍िया. पूरा द‍िन कैमरा आपका पीछा कर रहा है. आख‍िर ये भी कोई जिंदगी है?

काश ये पैसा पूरी जिंदगी मिलता रहता
विली ने कहा, कभी-कभी लगता है क‍ि काश ये पैसा पूरी जिंदगी मिलता रहता. भले ही इसे टुकड़ों में बांट दिया जाता. इससे लोगों को हमारे करोड़पत‍ि होने का अहसास भी नहीं होता, और हमारी जिंदगी भी अच्‍छे से गुजर जाती. जैकपॉट जीतने के बाद आपकी जिंदगी बदल जाती है. आपको जीवन जीने का तरीका बदलना पड़ता है. हमें हमारे रहने का तरीका पसंद था. अन्य लॉटरी विजेताओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, बस गायब हो जाओ. जब तक संभव हो, दफा हो जाओ.

Tags: Ajab Gajab, Bizarre news, Khabre jara hatke, OMG News, Weird news



Source link

x