गोड्डा में बंपर सेल, महिलाओं के लिए सस्ते और स्टाइलिश बैग, कीमत सिर्फ ₹299
[ad_1]
गोड्डा. गोड्डा के मेला मैदान में नए साल को लेकर स्वदेशी मेला लगाया गया है. जहां महिलाओं के लिए कई प्रकार के अलग अलग डिजाइन के आकर्षक बैग मिल रहे हैं, वो भी 50 प्रतिशत छूट पर यानी आधी कीमत में. जहां ऐसे नए डिजाइन के बैग हैं, जिसे अगर आप ऑनलाइन सर्च करके मंगाएंगे या फिर बाज़ार या किसी माल में खरीदने जाएंगे तो आपको 800 से 1000 रुपए की कीमत में यह बैग मिलेगा, लेकिन यहां इस मेले की सेल में आपको मात्र 299 रुपए में यह बैग उपलब्ध हो जाएगा.
बैग दुकान के संचालक मो मिराज आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी बैग दिल्ली के फैक्टरियों से लाए गए हैं. इसमें अब तक किसी भी प्रकार का लेवल या किसी कंपनी की पैकिंग नहीं की है. जिस वजह से इस मेले में मात्र 299 रुपए में बैग दिया जा रहा है. जहां आपको लेदर बैग, रेक्सीन बैग, कपड़ा बैग के साथ महिलाओं के लिए ट्रैवल बैग मौजूद हैं. यह मेला 6 जनवरी तक लगा रहेगा.
बैग खरीदने आई चंपा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लगातार तीसरे दिन वह मेला घूमने के लिए आई हैं. जहां इस दुकान से पहले दिन ही एक हैंड पर्स खरीद कर घर ले गई थी. इसके बाद आज उस पर्स को खरीदने के लिए दो पड़ोसियों ने पैसे दिए हैं.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 16:50 IST
[ad_2]
Source link