गोरखपुर चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए किए गए खास इंतजाम, 25 डिग्री रखा जा रहा है तापमान
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश गोरखपुर चिड़ियाघर में वन्यजीवों के आराम और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सर्दियों के मौसम में विशेष प्रबंध किए गए हैं. यहां के बाड़ों में हीटर और ब्लोअर लगाए गए हैं ताकि जानवर ठंड से सुरक्षित रह सकें और उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहे.
बाघ, तेंदुआ, भालू और अन्य जानवरों के बाड़ों में तापमान को नियंत्रित करने के लिए हीटर की मदद ली जा रही है. इसके अलावा, जानवरों की डाइट में भी बदलाव किया गया है, ताकि उनके शरीर को आवश्यक ऊर्जा और गर्माहट मिलती रहे. चिड़ियाघर प्रशासन ने बाड़ों के भीतर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक बनाए रखने का प्रयास किया है.
गर्मी का आनंद ले रहे हैं वन्यजीव
हीटर और ब्लोअर की व्यवस्था से बाघ, तेंदुआ और अन्य जानवर बाड़ों में बैठकर आराम कर रहे हैं. जानवरों को ठंड से बचाने के लिए विशेष चटाई और सूखी घास भी उपलब्ध कराई गई है. इससे जानवर न केवल आराम कर पा रहे हैं, बल्कि स्वस्थ भी बने हुए हैं.
जलचर जीवों पर भी है ध्यान
चिड़ियाघर में केवल स्थलीय जानवर ही नहीं, बल्कि जलचर जीवों के लिए भी प्रबंध किए गए हैं. ठंडे पानी से बचाने के लिए तालाबों के पानी को गर्म रखने की व्यवस्था की गई है. दिन में पानी को बार-बार बदलने का काम किया जा रहा है, ताकि पानी का तापमान स्थिर और जीवों के लिए अनुकूल रहे.
प्रशासन का प्रयास
चिड़ियाघर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह सभी इंतजाम वन्यजीवों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. लगभग 275 जानवर और पक्षियों के लिए इन विशेष प्रबंधों को लागू किया गया है. प्रशासन की यह पहल यह दर्शाती है कि सर्दियों में जानवरों की देखभाल को लेकर गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं.
गोरखपुर चिड़ियाघर में सर्दियों के इस विशेष प्रबंध ने यह सुनिश्चित किया है कि वन्यजीव ठंड से सुरक्षित रहें और आरामदायक जीवन जी सकें. यह कदम न केवल जानवरों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि पशु संरक्षण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
Tags: Gorakhpur news, Gorakhpur news updates, Local18
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 21:54 IST