घर, ऑफिस और पैरेंटिग…एक साथ कैसे करें मैनेज? ये टिप्स आ सकते हैं आपके काम



<p style="text-align: justify;">अक्सर माता-पिता इस समस्या का सामना करते हैं जिसके तहत वे घर पर ध्यान देते हैं तो काम छूटने लगता है, किसी तरह घर और ऑफिस मैनेज कर भी लिया तो बच्चे नेगलेक्ट होने लगते हैं. कभी च्वॉइस से तो कभी जरूरतों के कारण आजकल दोनों पैरेंट वर्किंग होते हैं. ऐसे में ये बैलेंस बैठाना और भी मुश्किल हो जाता है. ये तीनों ही एरिया ऐसे हैं जिन्हें बराबरी का अटेंशन चाहिए होता है. आइये जानते हैं कि कैसे कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर इन तीनों को बैलेंस करने की कोशिश की जा सकती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;">दिन का प्लान बना लें</h3>
<p style="text-align: justify;">तीनों एरिया को बैलेंस करने का पहला स्टेप यही है कि हर दिन को पहले ही प्लान कर लें. आज ऑफिस में क्या-क्या करना है, क्या कुक होना है, उसके लिए क्या तैयारी करनी है, बच्चों के सामान से लेकर हाउस हेल्प के कामों तक, सब एक दिन पहले ही सोचकर रखें. हो सके तो संबंधित व्यक्ति से रिलेटेड काम उसे एक दिन पहले ही बता दें ताकि वो भी माइंड मेकअप कर सके.</p>
<h3 style="text-align: justify;">रिएलिस्टिक गोल बनाएं</h3>
<p style="text-align: justify;">दिन के काम हों या ऑफिस के टारगेट या बच्चों को पढ़ाने से लेकर उन्हें एक्स्ट्रा क्लासेस ले जाने तक की योजना जो भी प्लान दिन के लिए बनाएं, वो रिएलिस्टिक होना चाहिए. काम को सही तरीके से पूरा करने का पहला स्टेप यही है कि जब आप योजना बनाएं तो वह सफल हो. वरना कांफिडेंस कम होता है. इसलिए ऐसे ही काम प्लान में शामिल करें जो तीनों जिम्मेदारियों के बीच पूरे किए जा सकें.</p>
<h3 style="text-align: justify;">सब अकेले न संभालें</h3>
<p style="text-align: justify;">जब दोनों पैरेंट वर्किंग होते हैं तो बेहतर तरीका ये होता है कि जिम्मेदारियों को बांट दिया जाए. अकेले ही सब करने की कोशिश करने पर कोई काम ठीक से नहीं होता और एंड में फस्ट्रेशन होने लगता है. बेहतर होगा अपन पार्टनर के साथ बैठकर इस मुद्दे पर बात करें और जिम्मेदारियों को दोनों के बीच बांट लें. इसी के साथ अगर आपके घर में दूसरे मेम्बर हों तो उनके साथ भी काम बांट लें. इससे आपके लिए आसानी रहेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:<a title=" यहां 38 हजार पद पर निकली वैकेंसी&nbsp;" href="https://www.abplive.com/education/jobs/emrs-recruitment-2023-for-38480-teaching-and-non-teaching-posts-apply-online-from-recruitment-nta-nic-in-2425972" target="_blank" rel="noopener"> यहां 38 हजार पद पर निकली वैकेंसी&nbsp;</a></strong></p>



Source link

x