घर के किस लोकेशन और डायरेक्शन में होना चाहिए बेडरूम, एक्सपर्ट ने खोले राज
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Bedroom Location in House: बेडरूम अगर आरामदायक औऱ सुकून भरा हो तो अच्छी नींद आती है. अच्छी नींद का मतलब की अगला पूरा दिन फुर्ती भरा रहेगा.
प्रतीकात्मक फोटो
झांसी: बेडरूम घर का ऐसा हिस्सा होता है जहां दिन भर थकने के बाद इंसान सुकून की नींद लेता है. इसलिए कई लोग लोग घर बनाते समय बेडरूम पर खास ध्यान देते हैं. लोकल 18 की कंस्ट्रक्शन सीरीज में हम आपको बताएंगे बेडरुम बनाते समय किन बातों का ध्यान रखें. इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने बात की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर विभाग की अध्यक्ष डॉ सोमा मिश्रा से.
प्लानिंग करते समय ही दें ध्यान
डॉ. सोमा मिश्रा ने बताया कि भारत में ट्रॉपिकल क्लाइमेट रहता है. ऐसे में घर का साउथ वेस्ट कॉर्नर सबसे अच्छा होता है. बेडरूम यहीं बनाना चाहिए. यहां आपको ठंड और गर्म दोनों मौसम में अच्छा माहौल मिलेगा. वास्तु शास्त्र भी यही कहता है कि साउथ वेस्ट कॉर्नर में बेडरुम होना चाहिए. अगर यह संभव ना हो तो नॉर्थ वेस्ट कॉर्नर में भी बेडरुम बनवाया जा सकता है. यह काम मकान बनाने की प्लानिंग करते समय ही होना चाहिए.
इन बातों का भी रखें ख्याल
डॉ. मिश्रा ने कहा कि बेडरूम बनाते समय कंफर्ट बहुत जरुरी होता है. अगर बेडरूम आरामदायक है तो सब कुछ अपने आप सही हो जाएगा. इसके लिए सबसे जरुरी है कि आपका बेड लकड़ी का हो. कोशिश करें कि बॉक्स बेड ना हो. बेडरुम को पेंट कराते समय भी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. डार्क रंग का इस्तेमाल ना करें. पिंक, ऑफ व्हाइट या ब्राउन कलर कर सकते हैं. कमरे में लगने वाले पर्दे भी हल्के रंग के हों तो ज्यादा बेहतर रहेगा. इस बात का भी ध्यान रखें कि बेडरुम में कम से कम समान हो. जितना बेडरुम खाली रहेगा, आपको उतना ही आराम मिलेगा. बहुत बड़ा शीशा या तेज रोशनी वाले बल्ब ना लगवाएं. यह भी आपके बेडरुम के लुक को खराब करते हैं.
Jhansi,Uttar Pradesh
February 02, 2025, 11:01 IST