घर जा रहा था सर्राफा व्‍यापारी, रास्‍ते में मिले 3 लड़के, फिर जो हुआ उससे मचा हड़कंप


कौशांबी. जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के उदहिन बुजुर्ग गांव में बाइक सवार 3 बदमाशों ने गन पॉइंट पर सर्राफा व्यापारी से 50 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए. सर्राफा व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को मौके पर धर दबोचा. दो बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. लूट की बड़ी वारदात के बाद पुलिस ने जिले में नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक सर्राफा व्यापारी वीरेंद्र कुमार मौर्य मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव का रहने वाले हैं. उसकी उदहिन बुजुर्ग में सर्राफा की दुकान है. वह शाम 6 बजे करीब अपनी दुकान बंद कर वापस अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार 3 बदमाशों ने गन प्‍वाइंट पर उसकी बाइक रोक ली और जेवर से भरे बैग को बदमाशों ने लूट लिया. हालांकि सर्राफा व्यापारी के शोर मचाने पर ग्रामीणों में एक बदमाश को मौके पर धर दबोचा जबकि दो बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: झांसी नर्सिंग छात्रा किडनैपिंग केस में पलटा मामला, रोने लगे मां-बाप, 4 लड़कों के साथ बेटी हुई अरेस्‍ट

ये भी पढ़ें: झांसी-कानपुर हाईवे पर मिला था लड़की का शव, ऐसा खुला राज, दंग हैं लोग

बैग में 10 किलो चांदी और 500 ग्राम सोना था, बदमाश ले भागे
सर्राफा व्यापारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके बैग में 10 किलो चांदी और 500 ग्राम सोना था. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख है. जबकि मामले में सीओ अभिषेक सिंह का कुछ और ही कहना है. सीओ के मुताबिक बैग में 4 किलो चांदी और महज 20 ग्राम ही सोना है. जिस संबंध में केस दर्ज कर फरार बदमाशो की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि कौशांबी जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है. संदीपन घाट थाना इलाके में ढाई लाख लूट की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बेखौफ बदमाशों ने फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. लूटपाट की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है. व्‍यापारियों ने पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा देने की मांग की है. उन्‍होंने कहा है कि शाम और देर तक इलाके में पुलिस की गश्‍त होनी चाहिए.

Tags: Big crime, Crime News, Crime news of up, Kaushambi crime news, Kaushambi news, Kaushambi Police, UP crime, Up crime news, UP news, Up news live today, UP news updates



Source link

x