घर बैठे मंगवा सकते हैं हल्दी की सबसे बेहतरीन क्वालिटी का बीज, 21% तक की दी जा रही है छूट, ऐसे करें ऑर्डर 



HYP 4849461 cropped 12122024 230000 screenshot 20241212 225913 1 घर बैठे मंगवा सकते हैं हल्दी की सबसे बेहतरीन क्वालिटी का बीज, 21% तक की दी जा रही है छूट, ऐसे करें ऑर्डर 

जमुई. अगर आप खेती करने की सोच रहे हैं तो इस मौसम में आप हल्दी की खेती कर सकते हैं. हल्दी को एंटीबैक्टीरियल गुना से भरपूर माना जाता है और हल्दी का इस्तेमाल मसाले के साथ-साथ औषधि के रूप में भी किया जा सकता है. हल्दी की खेती से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की हल्दी की कौन-कौन सी वेराइटी कि आप खेती कर सकते हैं और इससे आप कैसे मुनाफा कमा सकते हैं. कृषि विशेषज्ञ डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि हल्दी में मौजूद एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण इसे न केवल रसोई का मुख्य मसाला बनाते हैं, बल्कि शुभ कार्यों में भी इसका उपयोग होता है. हल्दी की कुछ खास किस्में हैं जो उच्च गुणवत्ता और बेहतर पैदावार देती हैं. इनमें सीतापुर किस्म सबसे लोकप्रिय है.

केवल 200 दिनों में तैयार हो जाती है यह नस्ल 
कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि हल्दी की सीतापुर नस्ल काफी अलग है. यह बाकी प्रजातियों से भिन्न है, क्योंकि यह केवल 200 से 210 दिनों में तैयार हो जाती है. उन्होंने बताया कि सीतापुर नस्ल की हल्दी की उपज प्रति एकड़ 80 से 90 क्विंटल तक होती है और यह बाकी हल्दियों की तुलना में अधिक चमकदार भी होती है. इस कारण बाजारों में इसकी अच्छी डिमांड होती है तथा यह अच्छी कीमतों पर भी बेची जाती है. कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि हल्दी की खेती किसी छायादार इलाके में या बगीचे के इलाके में की जाती है. ऐसे में अगर आपके पास आम का बागान या किसी और चीज का बागान है तो आप उसमें इंटीग्रेटेड फार्मिंग के रूप में हल्दी को लगा सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

घर बैठे मंगवा सकते हैं हल्दी का बीज 
अगर आप हल्दी की खेती करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बीच ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसान घर बैठे ही हल्दी का बीज मंगवा सकते हैं और उस पर 21% तक की छूट भी दे जा रही है. राष्ट्रीय बीज निगम के द्वारा सीतापुर हल्दी का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इस हल्दी के बीज को 900 रुपया प्रति किलो की दर से आप खरीद सकते हैं. आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर कर घर पर मंगवा सकते हैं और हल्दी की खेती शुरू कर सकते हैं. तो अगर आप भी परंपरागत खेती से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप हल्दी की खेती कर सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 23:17 IST



Source link

x