घर में सो रहे थे बेटा-बहू, बुजुर्ग पिता बन गया हैवान, रिश्ते हुए तार-तार, दहल गया शहर
जोधपुर. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे, बेटे की बहू और उनके बच्चों को जिंदा जलाने की कोशिश की. यह तो गनीमत रही कि जैसे ही इस उसने नींद में सो रहे परिवार पर पेट्रोल डाला और माचिस की तीली जलाने लगा, उसी समय परिवार के लोगों ने उसको पकड़ लिया. इसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल जोधपुर के भीतरी शहर के लायकान मोहल्ले में रहने वाले राकेश प्रजापत और उसका परिवार अपने घर में सो रहा था. इस दौरान उसके पिता नेनाराम ने उन पर पेट्रोल डालकर उन्हें जलाने की कोशिश की.
राकेश प्रजापत ने बताया कि उसके पिता नेनाराम और उसके बीच मकान के दस्तावेज को लेकर विवाद चल रहा है. यह मकान उसकी माता के नाम पर है जिसमें उसके पिता और उसका परिवार रहता है. उसके पिता हमेशा इस बात को लेकर विवाद करते हैं कि यह मकान उनके नाम पर हस्तांतरित कर दिया जाए नहीं करने पर गुस्सा आए पिता ने ऐसा कदम उठाया.कई दिनों से कर रहा था प्लानिंग.राकेश के पिता नैनाराम इस घटना को अंजाम देने के लिए कई दिनों से प्लानिंग कर रहा था इस बात की जानकारी परिवार को इस घटना के बाद मिली.
35 लीटर पेट्रोल एक झटके में बेटा- बहू पर डाला और…
दरअसल उसके पिता ने धीरे-धीरे कर घर में करीब 35 लीटर पेट्रोल एकत्रित कर लिया था. इसके साथ ही एक पिचकारी लेकर आया ताकि उन पर पेट्रोल छिड़का जा सके. पिचकारी से जब बात नहीं बनी तो उसने चौड़े मुंह के बर्तन एकत्रित किए. ताकि एक झटके में पेट्रोल उड़ेला जा सके. आज जब उसका परिवार सो रहा था तो अचानक नैनाराम ने पूरे परिवार पर पेट्रोल छिड़क कर अपनी जेब से माचिस के डिब्बी निकाली और आग लगने लगा. लेकिन राकेश ने तुरंत उसे पकड़ लिया. इसके चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.
घटना हुई सीसीटीवी में कैद, पुलिस कर रही मामले की जांच
अपने पिता से रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर राकेश ने काफी समय पहले अपने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए थे आज जब उसके पिता ने इस घटना को अंजाम दिया तब पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आरोपी नेनाराम द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद परिजनों ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की है.
Tags: Hindi news, Hindi news india, Hindi samachar, Jodhpur News, Jodhpur Police, Latest hindi news, Rajasthan news, Rajasthan News Update, Shocking news, Today hindi news
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 01:46 IST