घाट पर लगा था बोर्ड- साबुन से नहाना है मना, आगे झाग मलकर नहा रहा था शख्स, टोकते ही दिया बेशर्मी भरा जवाब
भारत के लोग अपने मन के मालिक होते हैं. भले ही उन्हें हजार बार किसी चीज के लिए टोका जाए, लेकिन करते वो अपने मन की है. अगर कहीं लिखा है कि यहां पेशाब करना मना है, तो कुछ लोग वहीं जाकर पेशाब कर आते हैं. ऐसे लोगों की वजह से ही आए दिन समस्या का सामना करना पड़ता है. बनारस में हर साल लाखों लोग गंगा में नहाने आते हैं. इसे लेकर प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है पानी को साफ़ रखना. लोगों से अपील की जाती है कि वो पानी में साबुन लगाकर ना नहाएं. इसके बावजूद कई लोगों को किनारे पर साबुन लगाकर नहाते देखा जाता है.
सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐसे ही एक लापरवाह शख्स का वीडियो शेयर किया गया. काली बॉक्सर में अस्सी घाट पर नहाते इस शख्स की बॉडी पर झाग लगा हुआ था. वो मल-मलकर नहा रहा था. उसके ठीक आगे बोर्ड पर साफ़ लिखा था कि यहां साबुन का प्रयोग नहीं करना है. ऐसे में जब शख्स को टोका गया, तो उसके जवाब ने सबको हैरान कर दिया.
साबुन का नहीं किया प्रयोग
अस्सी घाट पर हर साल लाखों लोग आते हैं. इस जगह पानी को साफ़ रखने के लिए लोगों से अपील की जाती है कि वो नहाने के दौरान सिर्फ गंगा में डुबकी लें नाकि साबुन का प्रयोग करें. इसके लिए जगह-जगह पर बोर्ड भी लगाए गए हैं. लेकिन लोग कहां मानने वाले हैं? सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक लापरवाह शख्स का वीडियो शेयर किया गया. वो गंगा में झाग मलकर नहा रहा था. जब उसे बोर्ड दिखाया गया कि वहां साबुन का प्रयोग मना है तो उसने बड़ी बेशर्मी से कहा कि वो साबुन नहीं, शैंपू लगा रहा है.
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 10:22 IST