घूमने का बना रहे हैं प्लान? तो बढ़ा लें बजट, आसमान छू रहे फ्लाइट के रेट, दोगुना हुआ किराया
सच्चिदानंद/पटना. गर्मी की छुट्टियों में दूसरे शहर या हिल स्टेशनों पर फ्लाइट से घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपना बजट बढ़ा कर ही निकलें. ऐसा इसलिए क्योंकि कई रूटों पर फ्लाइट का किराया आम दिनों के मुकाबले दोगुना हो गया है. इनमें देहरादून, गोवा, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद रूट शामिल है. देहरादून के लिए तो मई महीने में ही किराया दोगुना हो गया है. पुणे और मुंबई रूट में सबसे अधिक वृद्धि दिखती है. पुणे के लिए तो यह सामान्य से लगभग दोगुना हो चुका है. इसकी वजह इन दिनों वहां का तापमान पटना की तुलना में काफी कम होना है. इन रूटों पर अप्रैल के मुकाबले मई-जून के किराए में वृद्धि देखी जा रही है.
क्यों बढ़ रहा है किराया
देहरादून में मसूरी सहित कई हिल स्टेशन हैं जहां लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं. मुंबई के समुद्र तट की सैर भी लोगों को गर्मियों में आकर्षित करती है. गोवा के तट भी लोगों के लिए गर्मियों में फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन रहे हैं. इस वजह से इन रूट का किराया सामान्य से डेढ़ गुना हो चुका है. सभी हिल स्टेशन वाले शहरों में जाने के लिए विमान के किराए में अधिक वृद्धि मई के अंतिम सप्ताह से लेकर जून के प्रथम सप्ताह तक में दिख रही है.
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 16:07 IST