घूमने के हैं शौकीन तो बजट की नो टेंशन, इस तरीके से हो जाएगा पैसों का जुगाड़, आराम से उठाएं ट्रिप का लुत्फ



travel घूमने के हैं शौकीन तो बजट की नो टेंशन, इस तरीके से हो जाएगा पैसों का जुगाड़, आराम से उठाएं ट्रिप का लुत्फ

हाइलाइट्स

म्यूचुअल फंड में इनवेस्टमेंट के जरिए आप घूमने के लिए बजट बना सकते हैं.
खर्च के मुताबिक अपने बजट के खर्च का अंदाजा भी पहले से ही लगा लेना चाहिए.
इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट से इस बारे सलाह लेना काफ़ी फायदेमंद हो सकता है.

नई दिल्ली. लगभग हर किसी को घूमने-फिरने का शौक होता है. लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या आती है बजट की. ज्यादातर लोग इसी प्रॉब्लम के कारण अपना घूमने फिरने का प्लान कैंसिल कर देते हैं. अगर आपने भी बजट के बारे में सोचकर कभी अपना कोई ट्रिप कैंसिल किया है तो आपको ऐसा दोबारा नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसके जरिए आप अपना घूमने-फिरने का बजट अलग से तैयार कर सकते हैं.

बता दें कि म्यूचुअल फंड में इनवेस्टमेंट के जरिए आप इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करके आप कैसे घूमने-फिरने का बजट तैयार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें  Business Idea: 1,000 रुपये किलो तक बिकता है ये फल, हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे करें खेती

म्यूचुअल फंड से ऐसे बनेगा बजट
अगर आप अगली छुट्टियों में घूमने के लिए का प्लान बना रहे हैं तो आपको म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करने के लिए एक डेडलाइन पहले से तय कर लेनी चाहिए यानी आप कितने महीनों या कितने साल के बाद छुट्टी लेना चाहते हैं. अगर छुट्टी पर जाने के लिए आपके पास केवल कुछ ही महीनों का टाइम बचा है तो SIP आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. वहीं अगर आपका प्लान कुछ सालों के बाद किसी फॉरेन ट्रिप का है तो आप हाईब्रिड प्लान में भी इनवेस्ट कर सकते हैं.

इन बातों का भी रखें ध्यान
आप जिस जगह पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं वहां के खर्च के मुताबिक आपको अपने बजट के खर्च का अंदाजा भी पहले से ही लगा लेना चाहिए. इससे आपको यह समझने में भी आसानी हो जाएगी कि आपको कितनी सेविंग करनी है. इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि आप कितना मार्केट रिस्क उठा सकते हैं. इस तरह सही म्यूचुअल फंड प्लान चुनकर आप अपनी पसंद की जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

एक्सपर्ट की राय आएगी बहुत काम
जब भी आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको यह बात पहले से ध्यान में रखनी चाहिए कि इसमें आपको रिटर्न की गारंटी नहीं मिल सकती है. इसलिए आपको इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट से इस बारे सलाह लेना काफी फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट मार्केट रिस्क के तहत आता है इसलिए निवेश शुरू करने से पहले आपको इससे जुड़े सभी नियमों के बारे में भी जान लेना जरूरी है.

Tags: Budget, Business news, Business news in hindi, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs, Travel



Source link

x