चंकी पांडे जन्म के 2 साल बाद बने लड़का! आज भी खुद के लिए खरीदते हैं लड़कियों वाले कपड़े, अनन्या चुरा लेती हैं लिबास
Last Updated:
चंकी पांडे 2 बच्चों के पिता हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम कर लोगों को खूब हंसाया भी है. हाल ही में उन्होंने शॉकिंग खुलासा किया और बताया कि उन्हें महिलाओं के सेक्शन से खरीदारी करना पसंद है. आज भी वो ऐसा करते …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 62 साल के एक्टर ने शॉकिंग खुलासा किया.
- महिलाओं के सेक्शन से आज भी कपड़े खरीदते हैं चंकी.
- कैसे पड़ा फैशन और कपड़ों पर असर?
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कॉमिक किरदारों की बैत होती है तो चंकी पांडे का नाम लिस्ट में सबसे पहले आता है. कॉमिक किरदारों को वह बेहतरीन अंदाज में निभाना पसंद करते हैं, जिसकी फैंस
अक्सर काफी तारीफ करते हैं. अपने मस्तमौला अंदाज और रंग-बिरंगी कपड़ो को लेकर अक्सर एक्टर सुर्खियों में छाए रहते हैं. उन्हें अतरंगी कपड़े पसंद क्यों आते हैं? इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया. उन्होंने एक और खुलासा किया कि जन्म के 2 साल बाद बने लड़के बने और आज भी खुद के लिए वो लड़कियों वाले कपड़े पहनते हैं. 62 साल के एक्टर ने शॉकिंग खुलासा किया, जिसके बाद हर कोई हैरान हैं.
चंकी पांडे के आपने अक्सर अतरंगी कपड़ों में देखा होगा. फिर वो वेकेशन पर हो या फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हों. अपने फैशन स्टाइल से वो लोगों को हर बार हैरान करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए क्योंकि नो ज्यादातर शॉपिंग महिलाओं के सेक्शन से करते हैं.
कैसे पड़ा फैशन और कपड़ों पर असर
इसके पीछे क्या वजह है? इस का खुलासा भी उन्होंने किया. चंकी पांडे ने ‘मैशेबल इंडिया’ के साथ बातचीत में खुलासा किया कि जब वह बहुत छोटे थे तो उन्हें उनकी मां लड़कियों के कपड़े पहनाती थीं और यह बात हमेशा के लिए उनके दिल में रह गई. इसी का असर उनके फैशन और कपड़ों पर भी पड़ा.
चंकी पांडे अपने स्टाइल से अक्सर लोगों को हैरान करते हैं. फोटो साभार-@chunkypanday/Instagram
‘जन्म के दो साल बाद मैं लड़का बना’
उन्होंने आगे बताया, ‘मम्मी-पापा बेटी की प्लानिंग कर रहे थे, पर वह पैदा हो गए. मेरे माता-पिता वास्तव में एक बेटी चाहते थे. वो बेटा पैदा करने के लिए तैयार नहीं थे. मेरी मां ने एक लड़की के लिए खरीदारी की थी, इसलिए मेरे बचपन की सभी तस्वीरों में मैं एक फ्रॉक, एक बिंदी और छोटे झुमके पहने हुए हूं. उन तस्वीरों में एक प्यारी लड़की की तरह दिखता हूं और जन्म के दो साल बाद मैं लड़का बन गया.’
महिलाओं के सेक्शन से आज भी कपड़े खरीदते हैं चंकी
चंकी ने कहा कि चूंकि किसी व्यक्ति के जीवन के पहले चार साल प्रभावशाली माने जाते हैं, इसी दौरान उन्हें ‘लड़कियों के कपड़ों से प्यार हो गया’. यह आज तक उनके पास है, क्योंकि वह महिलाओं के सेक्शन से खरीदारी करना जारी रखते हैं.
अनन्या पापा की अलमारी में अक्सर छापा मारती हैं. फोटो साभार-@chunkypanday/Instagram
‘मुझे लड़कियों के कपड़ों से बहुत लगाव है’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज भी, जब मैं खरीदारी करती हूं, तो महिलाओं के सेक्शन से चीजें खरीदता हूं. कभी-कभी सारे कपड़े मिश्रित होते हैं, इसलिए जब मैं किसी चीज की कीमत पूछता हूं, तो वे मान लेते हैं कि मैं इसे किसी और के लिए खरीद रहा हूं. वे कहते हैं ‘ये लेडीज का है’. मुझे लड़कियों के कपड़ों से बहुत लगाव है.’
अनन्या लेती है पापा से कपड़े उधार
चंकी ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि मेरी कला, मेरी ऊर्जा, यह एक स्त्री शक्ति है.’ इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अनन्या को उनकी अलमारी पर छापा मारना और उनके कुछ कपड़े उधार लेना पसंद है. उन्होंने कहा कि वह आमतौर पर उधार ली गई चीजें वापस नहीं करती हैं और उन्हें अपनी नाइट ड्रेस में बदल लेती हैं’. उन्होंने कहा इसलिए अब, वह उसे उन चीज़ों के स्क्रीनशॉट भेजता है जिन्हें वह खरीदने की योजना बना रहा है और उसकी प्रतिक्रिया के आधार पर, वह फैसले लेता है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 06, 2025, 08:37 IST