चाचा बीच में बोला तो गुस्सा गया भतीजा, बंदूक लाकर हाथ में ठोक दी गोली, आर पार हो गई, हालत गंभीर


अलवर. अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के रामबास गांव में पिता और पुत्र के घरेलू विवाद में चाचा को बीच में बोलना भारी पड़ गया. इससे गुस्साए भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. गोली लगने से चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में गोविंदगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

पुलिस के अनुसार रामबास गांव का मुखराम यादव अपने बड़े भाई की तबीयत खराब होने पर उनसे मिलने उनके घर गया था. वहां उनका भतीजा उदल अपने पिताजी से किसी बात को लेकर लड़ झगड़ रहा था. अपने भाई से इस प्रकार के व्यवहार से आहत मुखराम अपने भतीजे का विरोध करने लगा. इससे भतीजा उदल गुस्सा गया. उदल घर से बंदूक लेकर आया और अपने चाचा मुखराम पर तान दी.

हाथ को भेदते हुए निकली गई गोली
मौके की नजाकत को देखते हुए मुखराम यादव ने अपने हाथ से बचाव करने का प्रयास किया. लेकिन उदल ने गोली चला दी. गोली मुखराम हाथ को भेदती हुई निकल गई. गोली के छर्रे उसके गले और कंधे पर भी लग गए. इससे वह गंभीर रूप जख्मी हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर भागे. बाद में मुखराम यादव को लहूलुहान हालत में गोविंदगढ़ सीएचसी ले जाया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. दूसरी तरफ चाचा को गोली मारने के बाद आरोपी भतीजा उदल बंदूक लेकर वहां से फरार हो गया.

घायल के बेटे ने दी पुलिस को रिपोर्ट
थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि वारदात दोपहर रविवार को दोपहर 12:30 बजे हुई. रामबास गांव में परिवारिक मामले में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी है. उसे गोविंदगढ़ सीएचसी से अलवर रेफर किया गया है. घायल के बेटे ने रिपोर्ट दी है. उस पर अब मामला दर्ज किया जाएगा. आरोपी की तलाश की जा रही है.



Source link

x